Pages

Saturday, November 17, 2012

ये 9 महारथी 30 साल से कम उम्र में ही बन गए अरबपति



Tech Millionaires
अगर दुनिया में सबसे कम उम्र के अरबपतियों पर नजर डालें तो हो सकता है इनमें से आप कम ही लोगों को नाम से जानते होंगे क्‍योंकि खबरों में हम अक्‍सर अनि‍ल अंबानी, मित्‍तल और माल्‍या को सुनते आ रहे हैं लेकिन दोस्‍तों यहां हम बात कर रहें हैं उन अरबपतियों की जिन्‍होंने तकनीकी दुनिया में सबसे कम उम्र में अरबपति होने का खिताब हासिल किया है।
इनमें सबसे पहला नाम आता है मार्क जुकरबर्ग का जिन्‍होंने 27 साल की उम्र में ही 17.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित कर ली थी। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हैं ग्रुपोन के फाउंडर एंड्रियू मैसन जिनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर और तीसरे नंबर पर फायरफॉक्‍स के फाउंडर ब्‍जेक रॉस जिनकी कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर है।
इसी तरह से 6 और युवा है जिन्‍होंने 30 साल से भी कम उम्र में अपना नाम कमाया है। आज हम आपको इन्‍हीं 9 टेक हस्‍तियों के बारे में बताएंगे जो 30 साल से भी कम उम्र में अर‍बपति बन चुके है।




Mark Zuckerberg
मार्क जुकरर्बग
उम्र: 27 साल
फेसबुक लांच: 2004
रजिस्‍टर यूजर: 800 मिलियन
फेसबुक की साल भर में इनकम: 4.27 बिलियन
पर्सनल नेट इनकम: 17.5 बिलियन




Andrew Mason
एंड्रियू मैसन
नार्थन वेर्स्‍टन यूनीवर्सिटी म्‍यूजिक
कंपनी: ग्रुपोन
नेट इनकम: 1.3 बिलियन डॉलर




Naveen Selvadurai
नवीन सेलवादुरई
कंपनी: फोर स्‍क्‍वायर
लांचिंग: 2009
नेट इनकम: 80 मिलियन डॉलर




Tim Oshaughnessy
टिम ओ शउजनेसी
कंपनी: लिविंगसोशल
लांच: 2007
नेट इनकम: 45 मिलियन डॉलर




Eddie Frederick
ऐडी फ्रेडरिक
कंपनी: लिविंग सोशल
कंपनी लांच: 2007
नेट इनकम: 45 मिलियन डॉलर




Matthew Mullenweg
मैथ्‍यू मूलेनवेग
कंपनी: वर्डप्रेस
लांच: 2003
नेट इनकम: 40 मिलियन डॉलर




Gurubaksh Chahal)
गुरुबक्‍श चहल
कंपनी: रेडियम वन
लांच: 2009
नेट इनकम: 100 मिलियन डॉलर



Blake-Ross

ब्‍लेक रॉस
कंपनी: फायरफॉक्‍स
लांच: 2004
नेट इनकम: 150 मिलियन डॉलर




Angleo Sotira 
एंजिलो सोटिरा
कंपनी: डेविअंत आर्ट
लांच: 2000
नेट इनकम: 75 मिलियन डॉलर




No comments:

Post a Comment

Thankes