Pages

Tuesday, January 22, 2013

ये हैं वो अरबपति जिन्‍होंने कालेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी?

बिजनेस मैन, डिजाइनर और अविष्‍कारक कहें जाने वाले एप्‍पल के को फाउंडर स्‍टीव जॉब जिन्‍होंने ज्‍यादा आगे तक अपनी पढ़ाई नहीं की।

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क ज्‍यूकर बर्ग ने हावर्ड यूनीवर्सिटी के अपने हॉस्‍टल रूम में फेसमैश्‍ा कर प्रोग्रामिंग की जो आज फेसबुक के नाम से जानी जाती है। इस समय फेसबुक की कुल पूजी़ 17.5 बिलियन है।
दुनिया के सबसे युवा अरबपति लोगों में मास्‍कोविज का नाम भी शामिल हैं। इन्‍होंने दो साल तक इकनॉमिक्‍स की पढ़ाई की इसके बाद में कालेज से ड्रॉप आउट कर दिया और फुल टाइम मार्क ज्‍यूकरबर्ग के साथ फेसबुक में काम करने लगे इस समय इनकी कुल आमदनी 3.5 बिलियन है।
डेल के चेयरमैन और सीईओए माइकेल डेल 27 साल की उम्र में ही सीईओ बन नए थे उनकी कंपनी फार्च्‍यून 500 की लिस्‍ट में शामिल है। डेल की कुल आमदनी 15.9 बिलियन है।

No comments:

Post a Comment

Thankes