Pages

Wednesday, January 30, 2013

आपका बच्चा 'ऑनलाइन पोर्न' का दीवाना तो नही

55 percent teens watch online porn in indian
पहले दोस्ती या तो स्कूल में या फिर अपने पड़ोस में रहने वाले हम उम्र के बच्चों के साथ होती थी, लेकिन एक सर्वे में यह बात समाने आई है कि देश के तकरीबन 31 फीसदी किशोर अब इंटरनेट पर दोस्त बनाते है। इतना ही नहीं इंटरनेट पर हुई इस दोस्ती के दौरान एक किशोर अपने इंटरनेट फ्रेंड को अपना मोबाइल नंबर, घर के पता और कई बार कुछ पर्सनल फोटोग्राफ को भी शेयर कर लेता है। सर्वे के दौरान यह बात भी समाने आई है कि शहरों में रहने वाले तकरीबन 55 प्रतिशत किशोर इंटरनेट यूज के दौरान अश्लील वेबसाइट भी देखते है। वहीं दिल्ली में इन किशोरों की संख्या 35.9 फीसदी है।

सुरक्षा मुहैया करने वाली फर्म ‘मैककैफे’ ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में 757 किशोर और 700 परिजनों से सवाल किया कि उनके बच्चे इंटरनेट पर क्या करते हैं? यह फर्म पहले भी कई देशों में ऐसे सर्वे कर चुकी है। सर्वे के अनुसार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के किशोर के मुकाबले भारत में ज्यादा किशोर स्मार्ट फोन के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं भारतीय किशोर विभिन्न तरह की सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा एक्टिव हैं। इस सर्वे के दौरान 97 प्रतिशत किशोर 13 साल की उम्र से ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर एकांउट बनाकर उसका प्रयोग करते है।

मैककैफे के भारतीय अधिकारी अनिन्दिता मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 13 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए, लेकिन किशोर अपनी गलत उम्र इंटरनेट पर डालते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार मां-बाप को इसके बारे में पता होता है। भारत की नई जनरेशन टेकनोलाजी से ज्यादा घिरी हुई है इसलिए यहां के किशोर टेकनोलाजी का प्रयोग बेहतर तरीके से कर पाते है। सर्वे के दौरान ये पाया गया कि 51 प्रतिशत परिजन किसी भी नई टेकनोलाजी का प्रयोग करने के लिए अपने बच्चों की मदद लेते है।



No comments:

Post a Comment

Thankes