Pages

Monday, February 18, 2013

सिर्फ 14 इंच का घोड़ा गिनीज बुक में दर्ज होगा



ब्रिटेन में एक ऐसे घोड़े का जन्म हुआ है, जिसका वजन 2.7 किलोग्राम है और ऊंचाई केवल 14 इंच। जी हां, तीन दिन पहले पैदा हुए केवल 14 इंच के इस नर घोड़े का नाम ‘आइंस्टाइन’ रखा गया है। सोमवार को ‘डेली मेल’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक न्यू हैम्पशायर के बर्नस्टीड में जन्म के समय इस घोड़े का वजन 2.7 किलोग्राम दर्ज किया गया था

No comments:

Post a Comment

Thankes