Pages

Monday, February 18, 2013

STAR GUILD:..और सबसे घटिया ड्रेस पहनने का अवार्ड मिलता है एकता कपूर को!

STAR GUILD:..और सबसे घटिया ड्रेस पहनने का अवार्ड मिलता है एकता कपूर को!
सास-बहू सीरियल्स बनाने के लिए मशहूर एकता कपूर पिछले काफी समय से अपने रिवीलिंग ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में हैं। बीते कुछ सेलेब्रिटीज फंक्शन में एकता बेहद बोल्ड ड्रेसेज पहने हुई नजर आईं, जिनमें उन्होंने जमकर अंगप्रदर्शन किया। अभी दो दिन पहले आयोजित स्टार गिल्ड अवार्ड्स के दौरान भी एकता कुछ ऐसी ही ड्रेस पहने नज़र आईं।
 
ये ड्रेस कुछ खास रिवीलिंग तो नहीं थी, लेकिन इसे सबसे खराब ड्रेस ज़रूर कहा जा सकता है। 
 
अब यह तो मालूम नहीं कि मशहूर सीरीयल और मूवीमेकर एकता को यह ड्रेस पहनने की सलाह किसने दी, लेकिन इतना तय है कि उन्हें जल्द ही बेस्ट घटिया ड्रेस पहनने का अवार्ड जरूर मिल सकता है।
 

No comments:

Post a Comment

Thankes