Pages

Saturday, March 30, 2013

अब जूते भी करेंगे बातें

अभी तो गूगल ग्लास का ही इन्तजार ख़त्म नहीं हुआ है और एक नयी तकनीक पर गूगल और एडिडास मिलकर काम कर रहे हैं जिससे आपके जूते भी बात करने लगेंगे .
ये संभव हुआ है एंड्राइड आधारित फ़ोन और इस नए जूतों को ब्लूटूथ से जोड़कर, ये तकनीक अभी प्राम्भिक अवस्था में ही है जो मूल रूप से ये जूते पर एक सर्किट बोर्ड है जो आपके चलने रुकने दौड़ने के आधार पर पूर्व निर्धारित कुछ सन्देश ही दे सकती है

ये एक प्रयास है जिससे लोगों को चलने दौड़ने के लिए ज्यादा प्रेरित किया जा सके पर तकनीकी रूप से काफी संभावनाएं छुपी हुई है

____________________________________________________________
FREE ONLINE PHOTOSHARING - Share your photos online with your friends and family!
Visit http://www.inbox.com/photosharing to find out more!

No comments:

Post a Comment

Thankes