Pages

Saturday, March 30, 2013

बितायें कुछ समय प्यार की धरोहरों में

कीमती लाइफ के कुछ सुनहरे लम्हों को अगर आप अपने जीवनसाथी के संग यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ ऎसी जगह जायें जिसकी वादियों में आपके रिश्ते की डोर और भी मजबूत हो जाये।.
प्रेम  के प्रतीक है आगरा। जिसे लब्जों में बयां नहीं किया जा सकता है। मोहब्बत के कुछ लम्हें बिताने के लिए आगरा से अच्छी जगह और कोई नहीं है और अगर आप बिना कुछ कहे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप आगरा के ताजमहल जायें, जहां की हर एक झलक में प्यार झलकता है।.


No comments:

Post a Comment

Thankes