Pages

Monday, April 1, 2013

बस एक क्लिक पर मिलेगा पीएफ अकाउंट का स्टेटमेंट

पाच करोड़ से ज्यादा पीएफ धारकों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन (ईपीएफओ) ने खाताधारकों के लिए ई-पासबुक सेवा का शुभारंभ कर दिया
है। इसके जरिए खाताधारक बस एक क्लिक के जरिए अपने अकाउंट का स्टेटमेंट
निकाल सकेंगे। ईपीएफओ के सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर आरसी मिश्रा ने
बताया कि जिन खाताधारकों का इलेक्ट्रॉनिक चालान या रिटर्न पहले ही अपलोड
किया जा चुका है, अब वे हर महीने ई-पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। यह
सुविधा डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईपीएफइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन से हासिल
की जा सकेगी।

हालाकि जिन खाताधारकों के पीएफ अकाउंट में 36 महीने से कोई ट्राजेक्शन
नहीं हुआ है, वे इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पीएफ ट्रस्ट में
जिनका अकाउंट है वे भी इस सुविधा से महरूम रह जाएंगे।

ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रस्टों से कहा गया है कि वे
जल्द से जल्द इस सुविधा को अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं। जो लोग
नौकरी छोड़ चुके हैं और अपने खाते से पैसे नहीं निकाले, उन्हें ई-पासुबक
विशेष माग पर ही दी जाएगी। ईपीएफओ के सदस्य फोटो पहचान पत्र के नंबर के
जरिए पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर सकेंगे। वे अपने मोबाइल नंबर को
पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद
अपना अकाउंट नंबर डालकर पासबुक डाउनलोड की जा सकेगी। इस ई-पासबुक में हर
क्रेडिट और डेबिट की जानकारी मौजूद रहेगी। इसे हर महीने अपडेट किया
जाएगा। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। अभी तक पीएफ
खाते में मौजूद राशि का पता लगाने में लोगों को भारी परेशानी होती थी।

No comments:

Post a Comment

Thankes