Pages

Thursday, October 11, 2012

जेल जाने का अनौखा तरीका


न्यूयॉर्क। इस दुनियां में अजीबों-गरीब व्यक्ति रहते हैं। अब इस शख्स को ही देख लीजिए, आमतौर पर कोई भी चोर जब चोरी करता है तो खुब दौलत हथियाने के चक्कर में चोरी करता है। लेकिन इस व्यक्ति ने बैंक में चोरी की अपराध किया और वो भी सिर्फ एक डॉलर ही चुराया। अब चोरी एक डॉलर की हो या सारे पैसे की, चोरी तो चोरी होती है।

गौरतलब है कि इस शख्स ने बैंक में चोरी की सिर्फ जेल जाने के लिए। पूछो क्यूं। पुलिस ने जब इस शख्स को पकडा और पूछा तब उसने बताया कि वह कई दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था। हालात इतनी खस्ताहाल हो गई की खाने-पीने के लाले पड गए।


आर्थिक तंगी से हर रोज जूझने से अच्छा था कि कोई ऎसा इंतजाम किया जाए जहां कम से कम रहने और खाने की व्यवस्था हो। इसके लिए जेल से अच्छी और कोई जगह नहीं हो सकती थी। अब जेल में जाए कैस, बिना जुर्म के जेल में नहीं जा सकता और इसने यह जुर्म कर डाला। अंतत: पुलिस ने बैंक लूटने के जुर्म में उसे जेल पहुंचाकर उसका अरमान भी पूरा कर दिया है।


No comments:

Post a Comment

Thankes