Pages

Wednesday, October 10, 2012

उम्र 6 साल और बन गया कंप्यूटर विशेषज्ञ


जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खलते हैं वहीं एक छह साल का बच्चा कंप्यूटर से ख्खेलता है। बांग्लादेश का छह वर्षीय वासिक फरहान दुनिया का सबसे कम उम्र का कंप्यूटर विशेषज्ञ है।

वासिक 2 साल की उम्र से कंप्यूटर से जुडा हुआ है। तीन साल की उम्र में वासिक कंप्यूटर पर टाइपिंग करने लगा था और चार साल की उम्र में वह गेम्स डाउनलोड करने लगा था। अब वह मार्डन वारफेयर और मेटल गियर सॉलिड जैसे पेचिदा कंप्यूटर गेम्स में महारत हासिल कर चुका है।


इतना ही नहीं वासिक सी++ सॉफ्टवेयर पर भी काम कर लेता है। वासिक को उम्मीद है कि उसकी विशेषज्ञता को माइक्रोसॉफ्ट और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मान लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Thankes