Pages

Tuesday, January 22, 2013

हंसी-मजाक, चुटकुले और मस्ती भरे वीडियो

हंसी-मजाक, चुटकुले और मस्ती भरे वीडियो 

 

अगर आपको हंसी-मजाक, चुटकुले और मस्ती भरे वीडियो पसंद हैं, तो ऑनलाइन ऐसी ढेरों साइट मौजूद हैं जो आपका मजा दोगुना कर सकती हैं। चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स के बारे में।

cracked.com

क्रैक्ड डॉट कॉम पर मजेदार कॉमेडी वीडियो, व्यंग्य और चुटकुलों का खजाना है। अगर आपकी इच्छा है तो इसके फोरम में हिस्सा लेकर खुद भी हंसी-मजाक से भरे किस्से, वीडियो, तस्वीरें वगैरह पेश कर दूसरों के ओंठों पर मुस्कराहट ला सकते हैं। यहां विभिन्न श्रेणियों में दिलचस्प लेख भी दिए गए हैं। यह लेख कल्पनाशीलता के नए आयाम सामने लाते हैं। इन लेखों के जरिए खेल-खेल में कई रोचक जानकारियां भी मिलती हैं। यहां कई मजेदार वीडियो शो भी चलते हैं।

collegehumor.com

यह वेबसाइट 18 से 49 साल की उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और उनमें भी फोकस स्टूडेंट्स पर है। होमपेज खोलते ही page does not exist का नकली मैसेज दिखाई देता है, जो यह बताने के लिए काफी है कि यहां हंसी-मजाक को कितनी गंभीरता से लिया जाता है। साइट पर घोड़ों के अलावा दूसरे जानवरों की सवारी करने वाले इंसानों पर एक फोटो फीचर है। किसी को अजगर या मगरमच्छ की सवारी करते देखा है? होटलों के अजीबोगरीब नाम, उल्टे-सीधे अंग्रेजी में लिखे नोटिस जैसी तमाम चीजें यहां हैं जो आपको पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देंगी।

mylifeisaverage.com

माई लाइफ इज ऐवरेज डॉट कॉम साइट पर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में घटने वाली छोटी-छोटी बातें और मजेदार किस्से-कहानियां पढऩे को मिलेंगे। इस वेबसाइट पर सामान्यत: ऐसी सामग्री जुटाई गई है जो 'मानो या मानो' वाली परिपाटी पर बिल्कुल खरी उतरती है। मसलन इलेक्ट्रिक शेवर से आधी शेव कर चुकने पर यदि बैटरी खत्म हो जाए तो कोई शख्स क्या करेगा। इसके अलावा इसमें ढेरों वीडियो का संकलन भी है, जो ऐसी-ऐसी बातें सामे लाते हैं, जिन पर एकबारगी यकीन करना मुश्किल होता है।

textsfromlastnight.com

जो लोग मजेदार एसएमएस पढऩे और उन्हें फॉरवर्ड करने का शौक रखते हैं, उन्हें टेक्स्ट्स फ्रॉम लास्ट नाइट डॉट कॉम पर ढेरों दिलचस्प मैसेज मिलेंगे। इस वेबसाइट का नाम ही बताता है कि यहां पिछले दिन के सबसे मजेदार एसएमएस का कलेक्शन होता है। ये संदेश अलग-अलग शहरों और देशों से वेबसाइट के यूजर्स भेजते हैं, इसलिए वैरायटी की कोई कमी नहीं है।

xkcd.com

एक्सकेसीडी डॉट कॉम नाम की यह वेबसाइट वेब कॉमिक्स का खजाना है। यहां आपको मिलेंगे दिलचस्प कार्टून, पैरोडी और चुटकुले जो आपका चेहरा खिला देंगे। दिमाग पर जरा भी जोर डाले बिना मौज-मस्ती के लिए कुछ हल्का-फुल्का पढऩा चाहते हैं, तो यह साइट बहुत सहज लगेगी। खासकर तब, जब आपका थोड़ा सा तकनीकी बैकग्राउंड हो या तकनीक में दिलचस्पी हो।

No comments:

Post a Comment

Thankes