Pages

Tuesday, January 22, 2013

gandhi4india.com यह मिलता है समाजसेवियों का जमघट

 
 
अपने देश में नेगेटिव न्यूज के लिए तो लाखों बेवसाइट हैं, लेकिन पॉजिटिव न्यूज के लिए कोई भी बेवसाइट दिखाई नहीं पड़ती। इस कमी को पूरा कर रही है Gandhi4india.com। यहां आपको मिलेगा देश भर के तमाम समाजसेवियों का जमघट।

इस बेवसाइट की एकमात्र और मुख्य विशेषता यह है कि यहां पर समाजसेवा से जुड़ी खबरें मिलतीं हैं। इस बेवसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया को पता चलता है कि भारत के छोटे छोटे शहरों में कितने लोग समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। वो वहां तिनका-तिनका जोड़ रहे हैं ताकि भारत का मजबूत मकान बन सके। यह एक अच्छा प्रयास है। कृपया इसके बारे में अपने सभी मित्रों को बताइए। विशेष रूप से उन्हें जो समाज सेवा से जुड़े हैं, जिनकी संवेदनाएं अभी मरी नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Thankes