1. हर इंसान में कुछ ख़ूबियां होती हैं – बस कुछ लोग अपने अंदर नहीं झांकते..
2. कभी भी बहाने न बनाएं. आपके मित्रों को उनकी आवश्यकता नहीं है और आपके शत्रु उन पर विश्वास नहीं करेंगे..
3 उत्साह खोए बिना एक विफलता से दूसरी की ओर जाने की क्षमता ही सफलता है..
4. जो आपके करीब है उन्हें खुश रखें, और जो आपसे दूर हैं वो एक दिन ज़रूर आपके क़रीब आएंगे..
5. अच्छी पुस्तकें, अच्छे मित्रों के समान हैं, ये बहुत कम और चुनी हुईं होती हैं; जितना अधिक चयन, उतनी ही अधिक मज़ेदार..
6.व्यक्ति को जीवित रहने के लिए साफ छवि की आवश्यकता होती है..
7. अच्छा श्रोता केवल लोकप्रिय ही नहीं होता, बल्कि वह कुछ समय बाद कुछ जानने भी लगता है..
8. जब लोग बातें करते हैं तो उन्हें ध्यान से सुनें. बहुत से लोग कभी नहीं सुनते..
9. आवश्यकता आविष्कार की जननी है..
10. अधिक उम्र में शिक्षा सबसे अच्छा प्रावधान है..
——————————————————————–
0 comments:
Post a Comment
Thankes