1. Penny and penny make many : पैसे से ही पैसा बनता है !
2. दौलत की संतति ~ अहंकार, दिखावा, आडंबर, अभिमान, निर्दयता। ~ .मार्क ट्वेन
3. पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, देना कोई नहीं चाहता|
4. संपत्ति उस व्यक्ति की होती है जो इसका आनन्द लेता है न कि उस व्यक्ति कि जो इसे अपने पास रखता है | ~ अफगानी कहावत
5. एक बार सिकंदर से पूछा गया कि तुम धन क्यों एकत्र नहीं करते ? तब उसका जवाब था कि इस डर से कि उसका रक्षक बनकर कहीं भ्रष्ट न हो जाऊं।
6. धन अपना पराया नही देखता।
7. धन अच्छा सेवक है, परन्तु ख़राब स्वामी भी है।
8. कुबेर भी अगर आय से ज्यादा व्यय करे ,तो कंगाल हो जाता है | ~ .चाणक्य
0 comments:
Post a Comment
Thankes