फोटो: गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड
जी हां यह दुनियां अचरजों से भरी है, अभी तक आपने गोल्फ की गेंद को गोल्फ होल में ही पॉट होते देखी होगी लेकिन फार्मूला वन के एक जाबांज ने स्टीक से हिट की गई गोल्फ की गेंद को चलती कार में रोक लिया। आपको बता दें कि इस कारनामें को गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी जगह मिल गई है। आइयें आपको बतातें है कि कहां और कैसे हुआ ये कारनामा।
फार्मूला वन के प्रसिद्व भूतपूर्व ड्राइवर डेविड कॉल्थहार्ड और जेक शेफर्ड ने इस रिकार्ड को बनाया है। दोनों ही जाबांज यूके के सूरी एरोड्रम पर चलती कार में गोल्फ की गेंद को रोका है। गौरतलब हो कि प्रसिद्व गोल्फ खिलाड़ी जेक शेफर्ड ने एरोड्रम पर गोल्फ की गेंद को 286.46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हिट किया था।
उस दौरान डेविड ने 425 किलोवॉट की क्षमता की शानदार स्पोर्ट कार मर्सडीज बेंज एसएलएस एएमजी रोडस्टर से गेंद का पिछा किया और उस बिंदू तक पहुंच गये जहां पर गेंद को गिरना था। हवा से बातें करती हुई गेंद सीधे डेविड की मर्सडीज कार में आ गिरी।
आपको बता दें इस शानदार कारनामें को अंजाम देनें के लिए डेविड ने मर्सडीज को 190 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से एक्सलरेट किया था। डेविड खुद इस कारनामें को अंजाम देने के बाद काफी आश्चर्यचकित थे। उन्होनें बताया कि जिंदगी में किसी कार के साथ ऐसा मैने पहली बार किया है जो कि एक बेहद ही शानदार अनुभव है।
जी हां एक शानदार अनुभव से कहीं कम नहीं है। क्योकि जब एक पेशेवर गोल्फर अपनी स्टिक से गेंद को हिट करता है तो उसे अपनी आखों से देख पाना तक मुश्किल होता है। लेकिन डेविड ने हवा से बातें करती उस गेंद को अपनी कार में रोक लिया। इसको अंजाम देने में मर्सडीज बेंज एसएलएस एएमजी रोडस्टर की भी काफी अहम भूमिका है जिसके शानदार पिक-अप की वजह से यह संभव हो सका है।
जी हां यह दुनियां अचरजों से भरी है, अभी तक आपने गोल्फ की गेंद को गोल्फ होल में ही पॉट होते देखी होगी लेकिन फार्मूला वन के एक जाबांज ने स्टीक से हिट की गई गोल्फ की गेंद को चलती कार में रोक लिया। आपको बता दें कि इस कारनामें को गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी जगह मिल गई है। आइयें आपको बतातें है कि कहां और कैसे हुआ ये कारनामा।
फार्मूला वन के प्रसिद्व भूतपूर्व ड्राइवर डेविड कॉल्थहार्ड और जेक शेफर्ड ने इस रिकार्ड को बनाया है। दोनों ही जाबांज यूके के सूरी एरोड्रम पर चलती कार में गोल्फ की गेंद को रोका है। गौरतलब हो कि प्रसिद्व गोल्फ खिलाड़ी जेक शेफर्ड ने एरोड्रम पर गोल्फ की गेंद को 286.46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हिट किया था।
उस दौरान डेविड ने 425 किलोवॉट की क्षमता की शानदार स्पोर्ट कार मर्सडीज बेंज एसएलएस एएमजी रोडस्टर से गेंद का पिछा किया और उस बिंदू तक पहुंच गये जहां पर गेंद को गिरना था। हवा से बातें करती हुई गेंद सीधे डेविड की मर्सडीज कार में आ गिरी।
आपको बता दें इस शानदार कारनामें को अंजाम देनें के लिए डेविड ने मर्सडीज को 190 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से एक्सलरेट किया था। डेविड खुद इस कारनामें को अंजाम देने के बाद काफी आश्चर्यचकित थे। उन्होनें बताया कि जिंदगी में किसी कार के साथ ऐसा मैने पहली बार किया है जो कि एक बेहद ही शानदार अनुभव है।
जी हां एक शानदार अनुभव से कहीं कम नहीं है। क्योकि जब एक पेशेवर गोल्फर अपनी स्टिक से गेंद को हिट करता है तो उसे अपनी आखों से देख पाना तक मुश्किल होता है। लेकिन डेविड ने हवा से बातें करती उस गेंद को अपनी कार में रोक लिया। इसको अंजाम देने में मर्सडीज बेंज एसएलएस एएमजी रोडस्टर की भी काफी अहम भूमिका है जिसके शानदार पिक-अप की वजह से यह संभव हो सका है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes