Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    दुनिया में दौलत कमाने वालों की कमी नहीं है। कुछ को यह दौलत उनके वंशजों और रियासतों से मिलती है तो कई इस दौलत को खून-पसीना बहाकर कमाते हैं और इस कमाई से वो दुनिया के चंद अमीरों में शामिल हो जाते हैं। एक ऐसी ही महिला है ओप्रा विन्फ्रे। दुनिया की सबसे दौलतमंद ब्लैक वुमन का खिताब पाने वाली विन्फ्रे के पास आज करीब 14850 करोड़ रुपये की दौलत है।
    अकेले साल 2012 में विन्फ्रे ने 9.70 अरब रुपये की कमाई की है। एक गरीब घर से ताल्लुक रखने वाली विन्फ्रे के अमीर बनने की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है। बचपन में 9 साल की उम्र में विन्फ्रे का कई बार रेप हुआ। ओपेरा और उनके दौलतमंद बनने के बीच का संघर्ष इसके आगे भी जारी रहा। कई बार उनके करीबियों ने उनका शारीरिक शोषण भी किया। वो मात्र 14 साल की उम्र में ही मां भी बन गईं। 
    लेकिन आज ओप्रा विन्फ्रे अपने इतिहास को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अमीर ब्लैक वुमन बन गईं हैं। विन्फ्रे के रहन-सहन से लेकर उनका घर तक सब राजा-महाराजाओं की तरह है।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    विनफ्रे बहुत ही गरीब परिवार में जन्मी थी। उनका जन्म अमेरिका के मिसीसिप्पी के कोस्कियस्को में 29 जनवरी, 1954 को हुआ था। उनकी मां अविवाहित थीं। वह एक घरेलू नौकरानी थी। विनफ्रे को बचपन में कठिन हालात का सामना करना पड़ा था।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    नौ साल की उम्र में रेप और 14 साल की उम्र में हुई थी गर्भवती : छह साल में विनफ्रे की मां उसे दादी के पास छोड़कर दूसरी जगह चली गई थी। दादी ने उन्हें तीन साल की उम्र के पहले ही पढ़ाना शुरू कर दिया था। वह उन्हें स्थानीय चर्च में ले गई थीं, जहां वह बाइबिल की पंक्तियां बहुत जल्द याद कर लेती थीं। 
    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    बचपन में गरीबी से जूझती विनफ्रे नौ साल की उम्र में ही रेप की शिकार हो गई थीं। यह रेप उनके नजदीकी व्यक्ति ने ही किया था। रिश्ते में वह चचेरा भाई था। इसके बाद चाचा और पारिवारिक दोस्तों ने उनका शारीरिक शोषण किया। 13 साल की उम्र तक ज्यादती का शिकार होती रही विनफ्रे अपने घर से भाग गईं। वह 14 साल की उम्र में ही गर्भवती हो गईं, लेकिन उनके बेटे की मौत गरीबी के कारण हो गई। 


    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    इसके बाद विनफ्रे ने यह बयान दिया कि उनकी फैमिली के लोगों ने उनके साथ धोखा किया है। आखिरकार, विनफ्रे ने लिंकन हाई स्कूल में जाना शुरू किया, लेकिन उनकी अपवार्ड बाउंड प्रोग्राम की आरंभिक सफलता के बाद उन्हें निकोलेट हाईस्कूल ट्रांसफर कर दिया गया। आर्थिक रूप से परेशान विनफ्रे ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मां के पैसे भी चुराने शुरू कर दिए। इससे   निराश उनकी मां ने उन्हें टेन्नेस्सी स्थित नाशविल में वेरनन के साथ रहने के लिए भेज दिया।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    17 साल की उम्र में विनफ्रे ने मिस ब्लैक टेन्नस्सी ब्यूटी स्पर्धा जीती। इसके बाद स्थानीय ब्लैक रेडियो स्टेशन डब्ल्यू ओएल ने उसे पार्ट टाइम के लिए अनुबंधित कर लिया और वह कॉलेज की दिनों में दो साल तक वहां काम करती रही।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    जन्मजात भाषण की कला ने मददगार बनी पढ़ाई में : 
    विनफ्रे के लिए यह कठिन समय था। वेरन बहुत ही कड़क थी, लेकिन वह उत्साह बढ़ाती थी और उसने विनफ्रे को  शिक्षा का महत्व समझाया। मौका मिलते ही विनफ्रे एक सम्मानित छात्रा के रूप में लोकप्रिय हो गईं। वह ईस्ट नैशविल हाईस्कूल में भाषण देने वाली टीम में शामिल हो गईं और नेशनल स्तर ड्रामेटिक इंटरप्रिटेशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उन्हें स्कॉलरशिप मिली, जिससे वह टेन्नस्सी स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकीं। यह ऐतिहासिक ब्लैक इंस्टीट्यूशन है, जहां उसने कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    सेल्फ मेड मीडिया मुगल विनफ्रे 100 मिलियन डॉलर के मकान में रहती हैं। 23000 वर्ग फीट में विनफ्रे का यह मकान 42 एकड़ के विशाल भूखंड में बना है। 
    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    अमेरिकी मीडिया की सबसे चर्चित हस्ती विनफ्रे शो होस्ट, मीडिया मालकिन, अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और सबसे अधिक अपने चर्चित टाक शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' के लिए जानी जाती हैं। 


    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    दुनिया की सबसे अमीर ब्लैक वुमन
    फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ओप्रा विनफ्रे की संपत्ति 2011 में 290 मिलियन डॉलर से घटकर 125 मिलियन डॉलर रह गई, फिर भी वह दुनिया की सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली सेलिब्रिटी बनी हुई हैं। विनफ्रे अपनी परोपकारी कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    ओप्रा विनफ्रे का चर्चित टॉक शो 25 वर्ष तक लगातार चला। एक सप्ताह में दर्शकों की संख्या 40 मिलियन तक पहुंच जाती थी। अकेले रेडियो पर ही 35 मिलियन श्रोता विनफ्रे के इस टॉक शो को सुनते थे। उनका निजी मीडिया हाउस 'द ओप्रा विनफ्रे नेटवर्क ओडब्ल्यूएन' है।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    ऐसे शुरुआत हुई ओप्रा विनफ्रे शो की
    1983 में पहुंची शिकागो : विनफ्रे 1983 में शिकागो पहुंची और यहां उन्होंने ब्ल्यूएलए-टीवी के आधे घंटे का टॉक शो एम शिकागो से शुरुआत किया। यह शिकागो में रैंकिंग में टॉप शो बन गया। इसके बाद फिल्म आलोचक रेजर इबर्ट ने उन्हें किंग वर्ल्ड के लिए राजी कर लिया। इबर्ट ने यह घोषणा कर दी कि विनफ्रे इस टीवी शो के मुकाबले एट द मूवी शो से 40 गुना अधिक कमा सकेंगी। इसके बाद इस प्रोग्राम का नाम बदल कर 'द ओप्रा विनफ्रे शो' कर दिया गया और सयम भी आधा घंटे से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया गया। 8 सितंबर, 1986 को इसका पहला प्रसारण शुरू हुआ। इस शो ने अमेरिका में भारी लोकप्रियता हासिल की।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    पहली नौकरी परचून की दुकान में:
    विनफ्रे को पहली नौकरी परचून की एक दुकान में मिली थी। लेकिन वह मीडिया में अपना कॅरियर बनाना चाहती थी। उसने अपनी दादी को इसके बारे में बताया। इसके बाद उसने लोकल मीडिया में काम करना शुरू कर दिया। वह सबसे कम उम्र की न्यूज एंकर थी और पहली ब्लैक वुमन एंकर थी नेश विले्ज के डब्ल्यूएलएसीए-टीवी। इसके बाद विनफ्रे 1976 में बालटमोर्स् के डब्ल्यूजेजेड-टीवी में को-एंकर बन गईं।  इसके बाद विनफ्रे ने डब्ल्यूजेजेड के लोकल टॉक शो पीपुल आर टॉकिंग में रिचर्ड शेर को ज्वाइन करने के लिए को-होस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया।

    कभी परचून की दुकान में करती थी नौकरी, आज बन गई 14850 करोड़ की मालकिन
    दुनिया में दौलत कमाने वालों की कमी नहीं है। कुछ को यह दौलत उनके वंशजों और रियासतों से मिलती है तो कई इस दौलत को खून-पसीना बहाकर कमाते हैं और इस कमाई से वो दुनिया के चंद अमीरों में शामिल हो जाते हैं। एक ऐसी ही महिला है ओप्रा विन्फ्रे। दुनिया की सबसे दौलतमंद ब्लैक वुमन का खिताब पाने वाली विन्फ्रे के पास आज करीब 14850 करोड़ रुपये की दौलत है।
    अकेले साल 2012 में विन्फ्रे ने 9.70 अरब रुपये की कमाई की है। एक गरीब घर से ताल्लुक रखने वाली विन्फ्रे के अमीर बनने की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है। बचपन में 9 साल की उम्र में विन्फ्रे का कई बार रेप हुआ। ओपेरा और उनके दौलतमंद बनने के बीच का संघर्ष इसके आगे भी जारी रहा। कई बार उनके करीबियों ने उनका शारीरिक शोषण भी किया। वो मात्र 14 साल की उम्र में ही मां भी बन गईं। 
    लेकिन आज ओप्रा विन्फ्रे अपने इतिहास को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अमीर ब्लैक वुमन बन गईं हैं। विन्फ्रे के रहन-सहन से लेकर उनका घर तक सब राजा-महाराजाओं की तरह है।

  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com