ऑस्ट्रलिया- बच्चों को खिलौनो से खेलना कितना अच्छा लगता है ये तो सभी जानते ही होंगे की बच्चों के खेलने का जरीया उनके पास उनके खिलौने ही होतें है। लेकिन कुछ बच्चे ऎसे भी होते है जीनकों बिल्लियों से खेलना बडा ही पंसद होता है। लेकिन आप से कहा जायें कि एक बच्चा है जो खतरनाक बिल्ली के साथ खेलना पंसद करता है और वो भी कोई छोटी-मोटी बिल्ली नहीं बडी बिल्ली यानी शेर से खेलना उसको अच्छा लगता है तो आप को कैसा लगेगा। जी हां, यह बिल्कुल सही है कि ऑस्ट्रलिया में एक बच्चा है जिसे शेर के साथ खेलने में बडा मजा आता है।
ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की दोस्ती हो गई और जिंबी अपने नन्हे ट्रेनर के साथ काफी आत्मीय हो चुका है। ब्रेक्सटन के अलावा उसकी नन्ही बहन पीसस भी जिंबी के साथ काफी खुल चुकी है और उसे अपने हाथ से खाना खिलाती है। इन तीनों की दोस्ती को देखकर लगता है मानो ट्रेनिंग के नाम पर दोनों को खेलने के लिए खिलौना दे दिया गया हो। पीसस जिंबी के अलावा सर्कस में मौजूद अन्य जानवरों की भी इतने ही प्यार से देखभाल करती है।
ये परिवार जगह जगह डेरा डालकर सर्कस चलाता है और इस सर्कस में काफी सारे जानवर हैं। ब्रेक्सटन के पिता ही सर्कस के अधिकतर जानवरों को प्रशिक्षित करते हैं और ब्रेक्सटन की मां स्टेज पर घोडों के साथ प्रोग्राम करती है।
ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की दोस्ती हो गई और जिंबी अपने नन्हे ट्रेनर के साथ काफी आत्मीय हो चुका है। ब्रेक्सटन के अलावा उसकी नन्ही बहन पीसस भी जिंबी के साथ काफी खुल चुकी है और उसे अपने हाथ से खाना खिलाती है। इन तीनों की दोस्ती को देखकर लगता है मानो ट्रेनिंग के नाम पर दोनों को खेलने के लिए खिलौना दे दिया गया हो। पीसस जिंबी के अलावा सर्कस में मौजूद अन्य जानवरों की भी इतने ही प्यार से देखभाल करती है।
ये परिवार जगह जगह डेरा डालकर सर्कस चलाता है और इस सर्कस में काफी सारे जानवर हैं। ब्रेक्सटन के पिता ही सर्कस के अधिकतर जानवरों को प्रशिक्षित करते हैं और ब्रेक्सटन की मां स्टेज पर घोडों के साथ प्रोग्राम करती है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes