Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. Designer Rick Roy creates 36 metre-long skirt for  Tamannaah


    मुंबई।

    डिजाइनर रिक रॉय ने फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के लिए 36 मीटर लंबे कपड़े से स्कर्ट तैयार की है, जो उनके लिए किसे बुरे सपने से कम नहीं था। अपनी आगमी फिल्म हिम्मतवाला में तमन्ना इस लहंगे को पहन कर 'नैनों में सपना' के गीत पर नृत्य करती नजर आएंगी। श्रीदेवी ने 1983 में इसी नाम से बनी मूल फिल्म में काम किया था, जिसके हीरो जितेंद्र थे। राय इससे पहले मलाइका अरोड़ा खान और चित्रांगदा सिंह के वस्त्र डिजायन कर चुके हैं।

    रिक रॉय ने कहा कि उन्होंने तमन्ना को श्रीदेवी जैसा हुबहू दिखाने का प्रयास नहीं किया है। श्रीदेवी एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं और मैंने रीमेक में उनकी छवि से प्रतिस्पद्र्धा करने की कोशिश नहीं की है। 29 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

    सूत्रों के अनुसार साजिद ने रिक के साथ बैठकर इस ड्रेस पर चर्चा की। उनका मानना था कि ड्रेस बिलकुल एक जैसी नहीं होनी चाहिए, परंतु मूल गाने से मेल खाते हुए होनी चाहिए।

    राय ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि उनकी बराबरी की जाए। मूल फिल्म में उस दौर के लिहाज से श्रीदेवी के वस्त्र बहुत अच्छे थे। मैं उसे पसंद करता हूं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि इसे भी उसी के समान होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि ड्रेस को पूरा करना कोई आसान काम नहीं था। पांच लोग इस काम में लगातार लगे हुए थे। मैं इसको लेकर बेहद चिंतित था कि इसे कैसे पूरा कर पाऊंगा। आखिरकार तमन्ना ने इसे पहनकर गाने को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया।

    'नैनों में सपना' गाने को मूल फिल्म से लिया गया है। रिक ने कास्ट्यूम में कोई बड़ा बदलाव किए बिना इसके मूल रस को बनाए रखा है।


  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com