अखबारों में छपे विकिलीक्स के खुलासों की मानें तो साल 1975 से 1977 के बीच इंदिरा गांधी का कोई बेहद करीबी अमेरिका के लिए जासूसी किया करता था.
दावा ये भी किया गया है कि इंदिरा गांधी के हर सियासी फैसले की जानकारी पहले ही अमेरिका तक पहुंच जाया करती थी.
विकिलीक्स ने इससे पहले राजीव गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. अमेरिकी केबल को आधार बनाकर विकिलीक्स ने राजीव गांधी को स्वीडिश कंपनी का मददगार बताया था.
विकिलीक्स ने पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस पर भी खुलासा किया था और कहा था कि उन्होंने इमरजेंसी के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसी से मदद मांगी थी.
राजीव पर हुए खुलासे के बाद बीजेपी ने कहा कि गांधी परिवार को सच्चाई सामने लानी चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने विकिलीक्स के खुलासे को ये कहकर खारिज कर दिया कि कोई खुलासे साबित नहीं हुए.
0 comments:
Post a Comment
Thankes