ईशा खरे है इनका नाम. उम्र सिर्फ 18 साल और बारहवीं में पढ़ रही हैं.
लेकिन साहब कारनामे ऐसे किये हैं कि गूगल, इंटेल जैसी कंपनी भी इनका लोहा
मान चुकी है. इन्होंने बनाया है ऐसा चार्जर जो आपके मोबाइल को सिर्फ 20
सेकेंड में चार्ज कर देगा.
दुनिया भर की बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियां जहां बैटरी की समस्या से जूझ रही
हैं, जबकि इस समस्या का समाधान खोज निकाला इस इंडियन छोरी ने. ईशा खरे ने
अपने ईजाद किये छोटे से डिवाइस की बदौलत इंटेल फाउंडेशन यंग साइंटिस्ट
अवार्ड जीत लिया है. इसके लिए उन्हें 50000 डॉलर (लगभग 2700000 रुपए) की
इनामी राशि भी दी गई है.
ईशा खरे कैलिफोर्निया में रहने वाली भारतीय मूल की 18 वर्षीय छात्रा हैं.
पिछले सप्ताह फिनिक्स में हुए इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग
फेयर में इन्होंने अपने ईजाद किये डिवाइस को प्रदर्शित किया. साइज में
इतना छोटा होने के बावजूद यह डिवाइस आपके मोबाइल को सिर्फ 20 सेकेंड में
चार्ज कर सकता है.
ईशा खरे का यह डिवाइस एक फ्लेक्सिबल सुपरकैपेसिटर है. इसका रिचार्ज साइकल
10000 है, जो अन्य सामान्य बैटरी की तुलना में 10गुना है. अवार्ड जीतने
के बाद दिए इन्टरव्यू में ईशा ने बताया कि हमेशा बैटरी चार्ज करने की
परेशानी ने उन्हें इस तरह का डिवाइस बनाने के लिए उत्साहित किया.
ईशा का यह क्रांतिकारी डिवाइस अभी अपने इनिशियल फेज में है. इसमें एक
सुपरकैपेसिटर लगा हुआ है जो लाइट इमिटेड डाइओड (LED) को चार्ज कर जलाता
है. इस तकनीक को अगर सही दिशा में आगे बढ़ाया जाए तो यही भविष्य में
मोबाइल चार्जर का काम कर सकता है.
नैनो केमिस्ट्री की छात्रा ईशा अपने डिवाइस को और छोटा करने पर काम कर
रही हैं. इसके फ्लेक्सिबल नेचर के कारण यह डिवाइस फोल्डेबल डिस्प्ले,
कपड़े, फैब्रिक जैसी चीजों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है.
लेकिन साहब कारनामे ऐसे किये हैं कि गूगल, इंटेल जैसी कंपनी भी इनका लोहा
मान चुकी है. इन्होंने बनाया है ऐसा चार्जर जो आपके मोबाइल को सिर्फ 20
सेकेंड में चार्ज कर देगा.
दुनिया भर की बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियां जहां बैटरी की समस्या से जूझ रही
हैं, जबकि इस समस्या का समाधान खोज निकाला इस इंडियन छोरी ने. ईशा खरे ने
अपने ईजाद किये छोटे से डिवाइस की बदौलत इंटेल फाउंडेशन यंग साइंटिस्ट
अवार्ड जीत लिया है. इसके लिए उन्हें 50000 डॉलर (लगभग 2700000 रुपए) की
इनामी राशि भी दी गई है.
ईशा खरे कैलिफोर्निया में रहने वाली भारतीय मूल की 18 वर्षीय छात्रा हैं.
पिछले सप्ताह फिनिक्स में हुए इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग
फेयर में इन्होंने अपने ईजाद किये डिवाइस को प्रदर्शित किया. साइज में
इतना छोटा होने के बावजूद यह डिवाइस आपके मोबाइल को सिर्फ 20 सेकेंड में
चार्ज कर सकता है.
ईशा खरे का यह डिवाइस एक फ्लेक्सिबल सुपरकैपेसिटर है. इसका रिचार्ज साइकल
10000 है, जो अन्य सामान्य बैटरी की तुलना में 10गुना है. अवार्ड जीतने
के बाद दिए इन्टरव्यू में ईशा ने बताया कि हमेशा बैटरी चार्ज करने की
परेशानी ने उन्हें इस तरह का डिवाइस बनाने के लिए उत्साहित किया.
ईशा का यह क्रांतिकारी डिवाइस अभी अपने इनिशियल फेज में है. इसमें एक
सुपरकैपेसिटर लगा हुआ है जो लाइट इमिटेड डाइओड (LED) को चार्ज कर जलाता
है. इस तकनीक को अगर सही दिशा में आगे बढ़ाया जाए तो यही भविष्य में
मोबाइल चार्जर का काम कर सकता है.
नैनो केमिस्ट्री की छात्रा ईशा अपने डिवाइस को और छोटा करने पर काम कर
रही हैं. इसके फ्लेक्सिबल नेचर के कारण यह डिवाइस फोल्डेबल डिस्प्ले,
कपड़े, फैब्रिक जैसी चीजों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है.
0 comments:
Post a Comment
Thankes