Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    टचस्क्रीन मोबाइल का क्रेज अपने चरम पर है. हालांकि कोई भी चीज कब तक? कुछ तो नयापन होना चाहिए ना! तो टचस्क्रीन के बाद क्या? बिना छुए ही चल जाए कुछ ऐसा हो मोबाइल, यही ना! सही समझे, आपकी इसी समझ और सोच की दिशा में काम भी हो रहा है. सुखद बात यह है कि मोबाइल में टचफ्री टेक्नोलॉजी पर जो रिसर्च किया है, वह कोई और नहीं, एक हिन्दुस्तानी लड़की है.  
    गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया कोलाको का टैलेंट आज नहीं, पहले से ही दिख गया था. गोवा बोर्ड एग्जाम की दसवीं की परीक्षा 2001 में उन्होंने पूरे गोवा में दूसरा रैंक हासिल किया था. वह गोवा के मरगाव में फातिमा कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा थीं. दो साल के बाद बारहवीं की परीक्षा में तो एंड्रिया 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे गोवा की टॉपर बनीं. फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी में तो उन्होंने 100% मार्क्स लाए थे, जो आज भी गोवा के लिए एक रिकार्ड है.


    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया ने इसके बाद बिट्स पिलानी (BITS, Pilani) से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की डिग्री 2007 में ली.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद एंड्रिया कोलाको अमेरिका चली गईं. वहां उन्होंने प्रतिष्ठित मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मीडिया टेक्नोलॉजी में 2010 में मास्टर्स डिग्री हासिल की.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    2010 में गोवा सरकार ने अपने इस होनहार और मेधावी लड़की को गोवा स्कॉलर्स अवार्ड से सम्मानित किया.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया कोलाको अभी फिलहाल अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं. 



  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com