वॉट्सऐप की दीवानगी
वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप को हर महीने 45 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे
हैं। ये उन लोगों के बीच लोकप्रिय है जो एसएमएस पर खर्चा करना पसंद नहीं
करते हैं।
वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए डेटा शुल्क तो चुकाना ही पड़ता
है लेकिन वॉट्सऐप ने अब नया प्लान शुरू किया है जिसमें इंटरनेट का खर्च
भी नहीं देना होगा।
नए प्रीपेड सिम के साथ अनलिमिटेड वॉट्सऐप
वॉट्सऐप ने इसकी शुरुआत जर्मनी से की है। वॉट्सऐप ने जर्मनी की ई-प्लस
टेलीकॉम कंपनी से साथ साझेदारी की है। ई-प्लस के नए सिम के साथ यूजर्स को
अनलिमिटेड वॉट्सऐप की सुविधा दी जा रही है।
ऐसे पहली बार देखा जा रहा है जब किसी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस को
ऑपरेटर्स के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस
तरह की मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस अन्य देशों में भी शुरू की
जाएगी।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप को हर महीने 45 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे
हैं। ये उन लोगों के बीच लोकप्रिय है जो एसएमएस पर खर्चा करना पसंद नहीं
करते हैं।
वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए डेटा शुल्क तो चुकाना ही पड़ता
है लेकिन वॉट्सऐप ने अब नया प्लान शुरू किया है जिसमें इंटरनेट का खर्च
भी नहीं देना होगा।
नए प्रीपेड सिम के साथ अनलिमिटेड वॉट्सऐप
वॉट्सऐप ने इसकी शुरुआत जर्मनी से की है। वॉट्सऐप ने जर्मनी की ई-प्लस
टेलीकॉम कंपनी से साथ साझेदारी की है। ई-प्लस के नए सिम के साथ यूजर्स को
अनलिमिटेड वॉट्सऐप की सुविधा दी जा रही है।
ऐसे पहली बार देखा जा रहा है जब किसी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस को
ऑपरेटर्स के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस
तरह की मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस अन्य देशों में भी शुरू की
जाएगी।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes