जिद नाम है उस होसले का जिसमे नामुमकिन को मुमकिन बनाने का जूनून हो ! बिरले ही होते है ऐसे जिद्दी
लोग और उनके मज़बूत इरादों के सामने दुनिया घुटने टेकने को मजबूर होती है ! लगभग 1200 आविष्कार करने
वाले अमेरिकी वैज्ञानिक थामस अल्वा एडिसन की प्रतिभा को उनके शिक्षक बी पहचान न सके!
दिन- रात कल्पना की दुनिया में खोए रहने बाले एडिसन को मंदबुद्धि बे मानते थे ! इसी आधार पर उने स्कूल से
निकल दीया गया था ! निर्धन परिवार में जन्मे एडिसन ट्रेन में अखवार बेच कर गुजरा करते थे !
बिजली के बल्ब का आविष्कार करने के दोरान उन के 100 से बी जायदा प्रयास बिफल हुए ! लोगो ने उनका
बहुत मजाक उडाया और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी !
फिर बी उन्होंने हार नहीं मानी ! अंत : जब बल्ब की रौशनी जगमगा उठी तो लोग हेरत में पड गे !एडिसन को
अपनी कोशिशो पर पक्का यकीन था !
इसी लिये बह अडिंग रहे ! आसन नहीं होता अपनी बात पर अडिंग रहना , पर जिस के इरादों में सच्चाई हो .उसे दुनिया की कोई भी ताकत झुका नहीं सकती।
जिस के इरादों में सच्चाई हो .उसे दुनिया की कोई भी ताकत झुका नहीं सकती।
0 comments:
Post a Comment
Thankes