अगर दुनिया में सबसे कम उम्र के अरबपतियों पर नजर डालें तो हो सकता है इनमें से आप कम ही लोगों को नाम से जानते होंगे क्योंकि खबरों में हम अक्सर अनिल अंबानी, मित्तल और माल्या को सुनते आ रहे हैं लेकिन दोस्तों यहां हम बात कर रहें हैं उन अरबपतियों की जिन्होंने तकनीकी दुनिया में सबसे कम उम्र में अरबपति होने का खिताब हासिल किया है।
इनमें सबसे पहला नाम आता है मार्क जुकरबर्ग का जिन्होंने 27 साल की उम्र में ही 17.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित कर ली थी। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हैं ग्रुपोन के फाउंडर एंड्रियू मैसन जिनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर और तीसरे नंबर पर फायरफॉक्स के फाउंडर ब्जेक रॉस जिनकी कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर है।
इसी तरह से 6 और युवा है जिन्होंने 30 साल से भी कम उम्र में अपना नाम कमाया है। आज हम आपको इन्हीं 9 टेक हस्तियों के बारे में बताएंगे जो 30 साल से भी कम उम्र में अरबपति बन चुके है।
मार्क जुकरर्बग
उम्र: 27 साल
फेसबुक लांच: 2004
रजिस्टर यूजर: 800 मिलियन
फेसबुक की साल भर में इनकम: 4.27 बिलियन
पर्सनल नेट इनकम: 17.5 बिलियन
एंड्रियू मैसन
नार्थन वेर्स्टन यूनीवर्सिटी म्यूजिक
कंपनी: ग्रुपोन
नेट इनकम: 1.3 बिलियन डॉलर
नवीन सेलवादुरई
कंपनी: फोर स्क्वायर
लांचिंग: 2009
नेट इनकम: 80 मिलियन डॉलर
टिम ओ शउजनेसी
कंपनी: लिविंगसोशल
लांच: 2007
नेट इनकम: 45 मिलियन डॉलर
ऐडी फ्रेडरिक
कंपनी: लिविंग सोशल
कंपनी लांच: 2007
नेट इनकम: 45 मिलियन डॉलर
0 comments:
Post a Comment
Thankes