कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता। प्यार के फेर में अच्छे अच्छों की गति बिगड़ जाती है। ऐसा ही कुच मुरादाबाद में 55 साल की औरत के साथ हुआ। यहां शादी शुदा और जवान बेटों की मां का दिल हिस्ट्रीशीटर से ऐसे लगा कि वो उम्र और लोकलाज ही नहीं, अपनी औलादों को भी भूल गई। पचपन साल की उम्र में 35 साल के हिस्ट्रीशीटर से दिल लगा बैठी। हद तो तब हो गई जब महिला ने प्रेमी के प्रेम में पागल होकर अपनी सगी औलाद को आग में जलाकर मारने की कोशिश कर डाली।
महिला ने अपने प्रेम में रोड़ा बन रहे बेटे को प्रेमी के साथ मिलकर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी। भाई को बचाने आया दूसरा बेटा भी मां की लगाई आग में झुलस गया। आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि प्रेमी फरार है।
घटना कुंदरकी के बगरौआ गांव की है। गांव निवासी नजारूल हसन की करीब पांच वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में उसकी पत्नी आयशा (काल्पनिक नाम), बेटी राबिया और पांच बेटे नजाकत, शाने आलम, जाने आलम, रियाज और मेराज हैं। बेटे नजाकत की मानें तो तीन साल पहले उसकी मां (55) के पीतपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रजाबुल से प्रेम संबंध हो गए।
इसके बाद रजाबुल बगरौआ में ही आयशा के साथ उसके घर में रहने लगा। कई बार बच्चों से इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी। आरोप है कि आयशा ने राबिया को भी गलत संगत में डाल दिया। कल शाने आलम (22) घर में अकेला था। इस दौरान उसकी मां से कहासुनी हो गई। आरोप है कि तैश में आकर आयशा ने रजाबुल की मदद से उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
शानेआलम जलता हुआ कमरे से बाहर निकला। चीखपुकार सुनकर बचाने गया छोटा भाई रियाज भी झुलस गया। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार शाने आलम को जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर पुलिस पहुंची। नजाकत ने थाने में मां और रजाबुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसओ ने बताया कि जीनत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रजाबुल की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रजाबुल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
आपने मेरे सवाल का जवाब दिया इसके लिए तह दिल से आपका आभार ! और आपने कहा था की कोई भी स्टोरी दे सकता हु जिस में आप मेरे फोटो सहित उसके बारे में बतायेंगे ! केसी स्टोरी दे सकता हु !