प्यार कब कैसे और कहां हो जाए पता नहीं चलता। कई बार तो राह चलते ही
आदमी प्यार में पढ़ जाता है और चल पड़ता है प्रेम डगरिया पर। कुछ ऐसा ही
अलीगढ़ में एक शादीशुदा सिपाही के साथ हो रहा है। सिपाही दूसरी लड़की के
प्रेम में इस कदर पागल है कि अपनी बीवी और दो बच्चों तक को त्यागने पर तुला
है। सिपाही की पत्नी द्वारा तहरीर दिए जाने पर एसपी सिटी ने सिपाही को
नौकरी जाने की चेतावनी दी है और गांव वालों ने उसकी जमकर लानत मलानत की है।
प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब गांव दौरऊ-चांदपुर की गभाना डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली युवती अपने पिता संग बाइक पर परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान किसी तरह बाइक स्लिप हुई तो सिपाही ने युवती और उसके पिता की मदद कर दी। युवती के पिता ने धन्यवाद के तौर पर सिपाही को घर बुलाया। यहां आने जाने पर सिपाही और युवती के बीच प्रेम कहानी ने जन्म ले लिया।
प्रेम रोग इस कदर सिर चढ़कर बोला कि बीवी-बच्चों को भुलाकर युवती से कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में जुट गया। सिपाही ने युवती को बताया कि वो कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। युवती के घरवाले ये झूठ समझ नहीं पाए और शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन किसी तरह गांववालों को पता चल गया कि सिपाही कुंवारा नहीं शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। इस पर बवाल हो गया।
दूसरी तरफ युवती के प्रेम में गिरफ्तार सिपाही ने बीवी को खर्चे देने तक बंद कर दिए थे। मगर बीवी तो इस प्रेम कहानी के विरोध में थी ही। साथ में युवती के गांव व परिवार के लोग भी विरोध में आ गए और सभी लोग एसपी सिटी के सामने पहुंच गए। जहां सिपाही को बुलाकर जमकर फटकारा गया और बमुश्किल उसे बीवी-बच्चों को साथ रखने को तैयार किया गया।
इधर,सिपाही की बीवी, साला व दौरऊ-चांदपुर के तमाम लोग एसपी सिटी के दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान सबूत के तौर पर सिपाही की बीवी व उसकी प्रेमिका की मोबाइल में रिकार्ड बातचीत सुनाई गई, जिसमें युवती कह रही थी कि उसे नहीं पता था कि यह विवाहित है। इसने धोखा दिया है, अब वह शादी नहीं करेगी।
इधर, प्रेम में पागल सिपाही ने अपने मां-बाप को कोर्ट मैरिज के लिए तैयार कर लिया था और बीवी को खर्चा देना बंद कर दिया था, जिससे उसके बच्चों के नाम भी स्कूल से काट दिए गए थे। एसपी सिटी ने सिपाही को पहले हड़काया तो वह बीवी को साथ रखने को तैयार न हुआ। बाद में गांव के लोगों की चेतावनी पर वह ढीला हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि वे अपने गांव की लड़की को रोक लेंगे और उसकी शादी करा देंगे। मगर इसके साथ शादी नहीं होने देंगे। दूसरा इसके साथ कोई घटना होती है तो यह स्वयं जिम्मेदार होगा।
प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब गांव दौरऊ-चांदपुर की गभाना डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली युवती अपने पिता संग बाइक पर परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान किसी तरह बाइक स्लिप हुई तो सिपाही ने युवती और उसके पिता की मदद कर दी। युवती के पिता ने धन्यवाद के तौर पर सिपाही को घर बुलाया। यहां आने जाने पर सिपाही और युवती के बीच प्रेम कहानी ने जन्म ले लिया।
प्रेम रोग इस कदर सिर चढ़कर बोला कि बीवी-बच्चों को भुलाकर युवती से कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में जुट गया। सिपाही ने युवती को बताया कि वो कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। युवती के घरवाले ये झूठ समझ नहीं पाए और शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन किसी तरह गांववालों को पता चल गया कि सिपाही कुंवारा नहीं शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। इस पर बवाल हो गया।
दूसरी तरफ युवती के प्रेम में गिरफ्तार सिपाही ने बीवी को खर्चे देने तक बंद कर दिए थे। मगर बीवी तो इस प्रेम कहानी के विरोध में थी ही। साथ में युवती के गांव व परिवार के लोग भी विरोध में आ गए और सभी लोग एसपी सिटी के सामने पहुंच गए। जहां सिपाही को बुलाकर जमकर फटकारा गया और बमुश्किल उसे बीवी-बच्चों को साथ रखने को तैयार किया गया।
इधर,सिपाही की बीवी, साला व दौरऊ-चांदपुर के तमाम लोग एसपी सिटी के दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान सबूत के तौर पर सिपाही की बीवी व उसकी प्रेमिका की मोबाइल में रिकार्ड बातचीत सुनाई गई, जिसमें युवती कह रही थी कि उसे नहीं पता था कि यह विवाहित है। इसने धोखा दिया है, अब वह शादी नहीं करेगी।
इधर, प्रेम में पागल सिपाही ने अपने मां-बाप को कोर्ट मैरिज के लिए तैयार कर लिया था और बीवी को खर्चा देना बंद कर दिया था, जिससे उसके बच्चों के नाम भी स्कूल से काट दिए गए थे। एसपी सिटी ने सिपाही को पहले हड़काया तो वह बीवी को साथ रखने को तैयार न हुआ। बाद में गांव के लोगों की चेतावनी पर वह ढीला हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि वे अपने गांव की लड़की को रोक लेंगे और उसकी शादी करा देंगे। मगर इसके साथ शादी नहीं होने देंगे। दूसरा इसके साथ कोई घटना होती है तो यह स्वयं जिम्मेदार होगा।
0 comments:
Post a Comment
Thankes