कार्टून
फिल्मों में घरेलू उपकरणों को बात करते दिखाया जाता है। लेकिन वो दिन दूर
नहीं जब असल जिंदगी में भी फ्रिज और वाशिंग मशीन आपसे बातें करेंगे। फ्रिज
आपको एसएमएस करके बिजली का हाल बताएगा। यही नहीं वाशिंग मशीन कपड़े सूखने
की सूचना भी मैसेज के जरिए देगी। ऐसे में आपका काम कितना आसान हो जाएगा,
जरा सोचिए तो।
स्मार्ट की परिभाषा का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने उपकरणों को और स्मार्ट करने जा रही हैं। जल्द ही घरेलू उपकरण मैसेज और क्लिक जैसे बड़े बदलाव के साथ आपके सामने होंगे। फिर आप घर से बाहर होंगे तो आपका फ्रिज आपको मैसेज करके बताएगा कि घर में बिजली नहीं है। इतना ही नहीं आपके कपड़े सूख गए है इसकी जानकारी ड्रायर मैसेज करके आपको देगा।
एक तरफ स्मार्ट टीवी नए बदलावों के साथ उपभोक्ता को अचंभित कर रहा है तो दूसरी और घरेलू उपकरण भी क्विक मैसेज और मोबाइल के जरिए आपसे बातें करेंगे।
हीटर, गीजर, ड्रायर और आरो जैसे उपकरण खुद ही बता देंगे फिल्टर कब बदलना है या कि दिन में कौन सा वक्त कपड़े धोने के लिए सबसे किफायती रहेगा। कई नामी कंपनियां अब ऐसे स्मार्ट उपकरण बाजार में ला रही है जो सीधे उपभोक्ता के मोबाइल फोन से जुड़े रहेंगे। लास वेगास में अगले हफ्ते से होने जा रहे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो में वर्लपूल और एलजी जैसी कंपनियां ऐसे ही नए वाशर, ड्रायर और रेफ्रिजरेटर पेश करने जा रही हैं जो घर के वाइफाइ नेटवर्क के जरिए यूजर के स्मार्ट फोन या टैब्लेट से हमेशा जुड़े रहेंगे।
स्मार्ट की परिभाषा का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने उपकरणों को और स्मार्ट करने जा रही हैं। जल्द ही घरेलू उपकरण मैसेज और क्लिक जैसे बड़े बदलाव के साथ आपके सामने होंगे। फिर आप घर से बाहर होंगे तो आपका फ्रिज आपको मैसेज करके बताएगा कि घर में बिजली नहीं है। इतना ही नहीं आपके कपड़े सूख गए है इसकी जानकारी ड्रायर मैसेज करके आपको देगा।
एक तरफ स्मार्ट टीवी नए बदलावों के साथ उपभोक्ता को अचंभित कर रहा है तो दूसरी और घरेलू उपकरण भी क्विक मैसेज और मोबाइल के जरिए आपसे बातें करेंगे।
हीटर, गीजर, ड्रायर और आरो जैसे उपकरण खुद ही बता देंगे फिल्टर कब बदलना है या कि दिन में कौन सा वक्त कपड़े धोने के लिए सबसे किफायती रहेगा। कई नामी कंपनियां अब ऐसे स्मार्ट उपकरण बाजार में ला रही है जो सीधे उपभोक्ता के मोबाइल फोन से जुड़े रहेंगे। लास वेगास में अगले हफ्ते से होने जा रहे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो में वर्लपूल और एलजी जैसी कंपनियां ऐसे ही नए वाशर, ड्रायर और रेफ्रिजरेटर पेश करने जा रही हैं जो घर के वाइफाइ नेटवर्क के जरिए यूजर के स्मार्ट फोन या टैब्लेट से हमेशा जुड़े रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment
Thankes