ईमान बड़ी चीज है। ईमान के चक्कर में इंसान क्या क्या नहीं कर डालता। यहां तक कि एक चोर भी ईमान को बड़ी चीज मानता है। ऐसा ही एक ईमानदार चोर लक्जरी कार को चुरा कर वापस छोड़ गया। जानिए क्यों...
ग्रेटर मेनचेस्टर में एक चोर लक्जरी कार को इसलिए वापस छोड़ गया क्योंकि उसमे कार मालिक की सात माह की बच्ची लेटी थी। विगेन इलाके में थॉमस माउल्सडेले और उनकी पत्नी लुइस वेने के घर के बाहर खड़ी कार को एक चोर ले उड़ा। थॉमस कार को बाहर खड़ा कर किसी काम घर के अंदर गए तो चोर उनकी कार को ले उड़ा। कार को नदारद पाकर दंपत्ति के होश फाख्ता हो गए। कार के अंदर सात माह की बच्ची सो रही थी मां बाप बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।
डेली मेल के मुताबिक करीब 15 मिनट तक दंपत्ति कार को पागलों की तरह खोजते रहे और फिर थॉमस के फोन पर एक पुलिस कॉल आई। पुलिस ने बताया कि उनकी बिलिंग आर्म पब के पास मिली है और कार में बच्ची सो रही है। ये खबर सुनकर दंपत्ति की सांस में सांस आई।
दरअसल जब चोर ने देखा कि कार के पीछे एक नन्ही बच्ची सोई पड़ी है तो उसका ईमान जाग उठा। तब तक वो कार मालिक के घर से तीन मील दूर तक आ चुका था। उसने कार को एक जगह रोक दिया और पुलिस को फोन करके कार की लोकेशन बता दी। इसी आधार पर पुलिस ने कार मालिक को सूचना दी।
बच्ची को कार में सुरक्षित सोता देख दंपत्ति को राहति मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें चोर से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उनकी बच्ची सही सलामत लौट आई है। उन्होंने कहा कि शायद चोर शरीफ था और बच्ची को देखकर उसका ममत्व जाग उठा होगा।
0 comments:
Post a Comment
Thankes