भोपाल। वर्चुअल पिनबोर्ड pinterest.com साइट दुनियाभर के युवाओं के
बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। आलम यह है कि विजिटर्स के मामले में यह
गूगल प्लस, यू-ट्यूब और लिंक्डइन को टक्कर दे रही है। अमेरिका की 2012
डिजिटल मार्केटर बेंचमार्क एंड ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक सोशल साइट्स में
फेसबुक और ट्विटर के बाद पिनटेरेस्ट का नंबर आता है। जनवरी में ही इसके
यूजर्स की संख्या 11 मिलियन हो चुकी है। यह साइट यूजर्स को फोटो अपडेट करने
का एक बेहतरीन ठिकाना उपलब्ध कराती है। इन फोटो पर अन्य यूजर्स कमेंट देकर
लाइक या डिसलाइक कर सकते हैं।
रोचक है साइट
तोड़ रही फेसबुक यूजर्स
इस सोशल फोटो-शेयरिंग साइट को फेसबुक किलर भी कहा जा रहा है। विशेषज्ञों के
मुताबिक, इसकी वजह फोटोग्राफ्स हो सकती है, क्योंकि देखा गया है कि ईबे पर
भी इमेज वाले उत्पादों को अच्छी कीमत मिलती है। वहीं फेसबुक पर भी फोटो को
ज्यादा कमेंट्स और लाइक्स मिलते हैं।
0 comments:
Post a Comment
Thankes