एपल के आई-फोन को साल का सबसे बड़ा गैजट माना जा रहा है। अमेरिका में
इसकी धूम मची है। खासियत यह है कि आई-फोन अमेरिका में सिर्फ एटीएंडटी नाम
की कंपनी के नेटवर्क पर ही चलता है।
यानी इसमें यह सहूलियत नहीं है कि आप हैंडसेट खरीदकर चिप बदल दें। लेकिन
अमेरिका में एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिससे एपल और एटीएंडटी,
दोनों की नींद उड़ गई है।
17 साल के जॉर्ज होत्ज नाम के युवक ने आई-फोन को अनलॉक करने का तरीका
निकाल लिया है। अनलॉक करने के बाद इसमें कोई और चिप डालकर किसी भी मोबाइल
नेटवर्क पर इसे चलाया जा सकता है।
जॉर्ज ने इसे न सिर्फ खोल डाला बल्कि इसका सारा मेथड इंटरनेट पर ऑनलाइन
भी कर दिया है। पूरा समाचार यहां है।
बाद में मिले एक समाचार के अनुसार इस युवक ने यह फोन एक 'निसान' कार के
बदले बेच दिया है।
इसकी धूम मची है। खासियत यह है कि आई-फोन अमेरिका में सिर्फ एटीएंडटी नाम
की कंपनी के नेटवर्क पर ही चलता है।
यानी इसमें यह सहूलियत नहीं है कि आप हैंडसेट खरीदकर चिप बदल दें। लेकिन
अमेरिका में एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिससे एपल और एटीएंडटी,
दोनों की नींद उड़ गई है।
17 साल के जॉर्ज होत्ज नाम के युवक ने आई-फोन को अनलॉक करने का तरीका
निकाल लिया है। अनलॉक करने के बाद इसमें कोई और चिप डालकर किसी भी मोबाइल
नेटवर्क पर इसे चलाया जा सकता है।
जॉर्ज ने इसे न सिर्फ खोल डाला बल्कि इसका सारा मेथड इंटरनेट पर ऑनलाइन
भी कर दिया है। पूरा समाचार यहां है।
बाद में मिले एक समाचार के अनुसार इस युवक ने यह फोन एक 'निसान' कार के
बदले बेच दिया है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes