अब किसी ऐसे देश की यात्रा करना जहाँ की भाषा आपको समझ ना आए सरल हो सकता
है, यदि आपके पास एंड्रोइड ओएस आधारित फोन हो.
गूगल जल्द ही अपने ट्रांसलेट एप का परिष्कृत संस्करण लॉंच करने जा रहा है
जो दुनिया की 50 भाषाओं में अनुवाद कर सकेगा. विशेष बात यह है कि इसके
लिए आपको कुछ भी टाइप करने की आवश्यकता नही होगी.
डिस्कवरी न्यूज की एक खबर के अनुसार यदि आपके पास एंड्रोइड फोन होगा तो
आप एक अप्लिकेशन डाउनलोड कर पाएंगे. इस अप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी
की आवाज को रिकार्ड कर पाएंगे और गूगल ट्रांसलेट उसका अनुवाद आपकी पसंद
की भाषा में सुना देगा.
हालाँकि यह भी सच है कि यह अनुवाद मशीनी ही होगा और इसलिए इसमें सुधार की
व्यापक सम्भावना होगी. गूगल के अनुसार समय के साथ यह तकनीक परिष्कृत होती
जाएगी. परंतु इससे कम से कम कुछ लाभ तो होगा ही.
ऐसे ही कुछ अन्य सोफ्टवेर अभी भी बाजार में उपलब्ध हैं. परंतु दुनिया की
50 भाषाओं में अनुवाद करने वाली यह पहली अप्लिकेशन होगी.
है, यदि आपके पास एंड्रोइड ओएस आधारित फोन हो.
गूगल जल्द ही अपने ट्रांसलेट एप का परिष्कृत संस्करण लॉंच करने जा रहा है
जो दुनिया की 50 भाषाओं में अनुवाद कर सकेगा. विशेष बात यह है कि इसके
लिए आपको कुछ भी टाइप करने की आवश्यकता नही होगी.
डिस्कवरी न्यूज की एक खबर के अनुसार यदि आपके पास एंड्रोइड फोन होगा तो
आप एक अप्लिकेशन डाउनलोड कर पाएंगे. इस अप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी
की आवाज को रिकार्ड कर पाएंगे और गूगल ट्रांसलेट उसका अनुवाद आपकी पसंद
की भाषा में सुना देगा.
हालाँकि यह भी सच है कि यह अनुवाद मशीनी ही होगा और इसलिए इसमें सुधार की
व्यापक सम्भावना होगी. गूगल के अनुसार समय के साथ यह तकनीक परिष्कृत होती
जाएगी. परंतु इससे कम से कम कुछ लाभ तो होगा ही.
ऐसे ही कुछ अन्य सोफ्टवेर अभी भी बाजार में उपलब्ध हैं. परंतु दुनिया की
50 भाषाओं में अनुवाद करने वाली यह पहली अप्लिकेशन होगी.
0 comments:
Post a Comment
Thankes