वाशिंगटन। इंटरनेट की पहचान डॉट कॉम बन चुका है, लेकिन आने वाले कुछ
वर्षो में आपको डॉट कॉम के अलावा भी कई डोमेन नेम याद रखने होंगे। यदि
अमेजन की कोशिश सफल रही तो इंटरनेट पर डोमेन नेम के बाढ़ आ सकती है।
ऑनलाइन बिक्री कारोबार से जुड़ी अमेजन ने तथाकथित जेनेरिक शीर्ष स्तर के
डोमेन नेम [जीटीएलडी] को खरीदने के लिए आवेदन किया है। इनमें डॉट बुक और
डॉट रीड जैसे डोमेन नेम शामिल हैं। अमेजन के इस कदम पर आलोचकों का कहना
है कि यह इंटरनेट के खुलेपन को खतरे में डाल सकता है। निजी हाथों में
डोमेन नेम सौंपना स्पष्ट रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी कदम है। इससे अमीर
एवं प्रभावी कंपनियां और मजबूत हो जाएंगी। साथ ही दूसरी कंपनियों के लिए
अवसरों की कमी आ जाएगी।
लेखक गिल्ड के अध्यक्ष स्कॉट टुरोव ने इंटरनेट डोमेन के इस्तेमाल पर नजर
रखने वाली गैर लाभकारी संस्था आइसीएएनएन को पत्र लिखकर इस योजना का कड़ा
विरोध किया है। अमेजन की योजना के विरोध में बुकस्टोर चेन बार्न्स और
अमेरिकी प्रकाशकों के संगठन एएपी ने भी आइसीएएनएन के समक्ष आपत्ति दर्ज
कराई है।
वर्षो में आपको डॉट कॉम के अलावा भी कई डोमेन नेम याद रखने होंगे। यदि
अमेजन की कोशिश सफल रही तो इंटरनेट पर डोमेन नेम के बाढ़ आ सकती है।
ऑनलाइन बिक्री कारोबार से जुड़ी अमेजन ने तथाकथित जेनेरिक शीर्ष स्तर के
डोमेन नेम [जीटीएलडी] को खरीदने के लिए आवेदन किया है। इनमें डॉट बुक और
डॉट रीड जैसे डोमेन नेम शामिल हैं। अमेजन के इस कदम पर आलोचकों का कहना
है कि यह इंटरनेट के खुलेपन को खतरे में डाल सकता है। निजी हाथों में
डोमेन नेम सौंपना स्पष्ट रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी कदम है। इससे अमीर
एवं प्रभावी कंपनियां और मजबूत हो जाएंगी। साथ ही दूसरी कंपनियों के लिए
अवसरों की कमी आ जाएगी।
लेखक गिल्ड के अध्यक्ष स्कॉट टुरोव ने इंटरनेट डोमेन के इस्तेमाल पर नजर
रखने वाली गैर लाभकारी संस्था आइसीएएनएन को पत्र लिखकर इस योजना का कड़ा
विरोध किया है। अमेजन की योजना के विरोध में बुकस्टोर चेन बार्न्स और
अमेरिकी प्रकाशकों के संगठन एएपी ने भी आइसीएएनएन के समक्ष आपत्ति दर्ज
कराई है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes