लंदन। अब आप अपने टेलीविजन की स्क्रीन पर कॉफी का वीडियो या फोटो देखकर उसकी खुशबू का भी आनंद ले सकते हैं। जापान के वैज्ञानिकों ने सूंघने की क्षमता वाली एक ऐसी संवेदनशील स्क्रीन तैयार की है जो स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले किसी भी खाद्य पदार्थ चाहे वह कॉफी हो या फिर मसालेदार मटन-चिकन उसकी महक को भी महसूस कर सकते हैं।
टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलाजी के हरुका मात्सुकुरा ने सूंघने की क्षमता वाली टेलीविजन स्क्रीन इजाद की है। अपने साथियों की मदद से उन्हें ऐसी एलसीडी स्क्रीन बनाने में कामयाबी मिली है जिसमें जिस स्थान पर कोई भी भोज्य पदार्थ जैसे कॉफी दिखाया जाएगा, ठीक उसी स्थान से उस कॉफी की खुशबू भी आएगी। ये तकनीक हवा की उन तरंगों की मदद से काम करती है जो स्क्रीन की सतह पर उस हिस्से के पंखे चलने से उठती हैं। फिर यह महक उतनी ही तीव्रता से और हवा की दिशा में आगे बढ़ती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सुगंध इतने हौले से उठती है कि लोगों को यह भ्रम होता है कि यह असल में इस डिजिटल स्क्रीन पर दिखाए फिल्म से ही आ रही है। हालांकि मौजूदा प्रणाली में एक समय में एक ही खुशबू स्क्रीन से उठती है, लेकिन मतसुकुरा का कहना है कि अगली कड़ी में एक कार्टिरेज ऐसी डाली जाएगी जो प्रिंटरों के लिए इस्तेमाल होती है। इसके मदद से एक के बाद एक खुशबुओं का बदलना और सहज हो जाएगा। मतसुकुरा का कहना है कि इसका इस्तेमाल विज्ञापनों और संग्रहालयों की प्रदर्शनी के लिए भी किया जा सकता है। पिछले महीने इस स्क्रीन को फ्लोरिडा के ओरलैंडो की आइईईई वर्चुअल रीयालिटी कांफ्रेंस में प्रदर्शित किया गया था।
0 comments:
Post a Comment
Thankes