आज की इस "कलयुगी" दुनिया में हम जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान से
जुड़ी कई चीजें इस्तेमाल करते हैं और इनमें से इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण
है. इंटरनेट के माध्यम से आज फेसबुक, गूगल, याहू जैसे स्थानों पर बने
हमारे अकाउंट आज हमारे बैंक अकाउंट से अधिक महत्वपूर्ण हो चुके हैं.
लेकिन जिस तरह एक बैंक में भी चोरों के सेंध मारने का डर रहता है उसी तरह
इंटरनेट के जहां में भी हर पल दिल में एक डर बैठा रहता है कि कहीं किसी
ने हमारे अकांउट के पासवर्ड चुरा लिया तो क्या होगा?
गूगल, याहू और फेसबुक हैं जान
आज इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोगों के पास अपनी जीमेल आईडी या
याहू आईडी होती ही है. सोशल नेटवर्किंग पर समय व्यतीत करने वाले युवाओं
के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसी जगहें बेहद महत्वपूर्ण रखती हैं. ऐसे में
कई बार लोग अपनी सुविधा के लिए एक पैटर्न के या बेहद आसान पासवर्ड रख
लेते हैं जिसकी वजह से उनके सामने प्राइवेसी के साथ कई अन्य खतरे खड़े हो
जाते हैं. ऐसे में आप कैसे इस परेशानी से बच सकते हैं यही आज इस ब्लॉग
में हम बताना चाहते हैं.
गलत स्पेलिंग ही है सही पासवर्ड का तरीका
अक्सर लोग ऐसे शब्दों या अंकों को पासवर्ड बनाते हैं जो उनका नाम या जन्म
की तारीख होते हैं. इस कारण उनके पासवर्ड आसानी से चोरी होनी की आशंका
रहती है, लेकिन अगर आप सुरक्षित पासवर्ड चाहते हैं तो सही स्पेलिंग का
प्रयोग न करें.
विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर गलत व्याकरण का इस्तेमाल किया जाए तो आपके
पासवर्ड सुरक्षित रह सकते हैं. हैकर आमतौर पर सही स्पेलिंग का प्रयोग
करके पासवर्ड की चोरी करते हैं. गलत स्पेलिंग या व्याकरण का इस्तेमाल
करके उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है.
अकसर लोग लंबे पासवर्ड के चक्कर में कोई ऐसा पासवर्ड रख लेते हैं जो बेहद
आसान होता है ऐसे में हैकर्स इसको ब्रेक कर ही लेते हैं. लेकिन गलत
स्पैलिंग कर आप उन्हें भी चकमा दे सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका नाम मनोज कुमार पांडेय
(MANOJKUMARPANDEY) है और आप अपना पासवर्ड "MANOJPANDEY1234" रखना चाहते
हैं तो इसकी जगह आप "MAONJPANDYE1234" रखिए. ऐसा करना थोड़ा मुश्किल और
याद रखने के लिहाज से मुश्किल तो है ही लेकिन एक दो बार अगर आप इस चीज को
ट्राई करेंगे तो आपको यह पासवर्ड याद हो जाएगा.
जुड़ी कई चीजें इस्तेमाल करते हैं और इनमें से इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण
है. इंटरनेट के माध्यम से आज फेसबुक, गूगल, याहू जैसे स्थानों पर बने
हमारे अकाउंट आज हमारे बैंक अकाउंट से अधिक महत्वपूर्ण हो चुके हैं.
लेकिन जिस तरह एक बैंक में भी चोरों के सेंध मारने का डर रहता है उसी तरह
इंटरनेट के जहां में भी हर पल दिल में एक डर बैठा रहता है कि कहीं किसी
ने हमारे अकांउट के पासवर्ड चुरा लिया तो क्या होगा?
गूगल, याहू और फेसबुक हैं जान
आज इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोगों के पास अपनी जीमेल आईडी या
याहू आईडी होती ही है. सोशल नेटवर्किंग पर समय व्यतीत करने वाले युवाओं
के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसी जगहें बेहद महत्वपूर्ण रखती हैं. ऐसे में
कई बार लोग अपनी सुविधा के लिए एक पैटर्न के या बेहद आसान पासवर्ड रख
लेते हैं जिसकी वजह से उनके सामने प्राइवेसी के साथ कई अन्य खतरे खड़े हो
जाते हैं. ऐसे में आप कैसे इस परेशानी से बच सकते हैं यही आज इस ब्लॉग
में हम बताना चाहते हैं.
गलत स्पेलिंग ही है सही पासवर्ड का तरीका
अक्सर लोग ऐसे शब्दों या अंकों को पासवर्ड बनाते हैं जो उनका नाम या जन्म
की तारीख होते हैं. इस कारण उनके पासवर्ड आसानी से चोरी होनी की आशंका
रहती है, लेकिन अगर आप सुरक्षित पासवर्ड चाहते हैं तो सही स्पेलिंग का
प्रयोग न करें.
विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर गलत व्याकरण का इस्तेमाल किया जाए तो आपके
पासवर्ड सुरक्षित रह सकते हैं. हैकर आमतौर पर सही स्पेलिंग का प्रयोग
करके पासवर्ड की चोरी करते हैं. गलत स्पेलिंग या व्याकरण का इस्तेमाल
करके उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है.
अकसर लोग लंबे पासवर्ड के चक्कर में कोई ऐसा पासवर्ड रख लेते हैं जो बेहद
आसान होता है ऐसे में हैकर्स इसको ब्रेक कर ही लेते हैं. लेकिन गलत
स्पैलिंग कर आप उन्हें भी चकमा दे सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका नाम मनोज कुमार पांडेय
(MANOJKUMARPANDEY) है और आप अपना पासवर्ड "MANOJPANDEY1234" रखना चाहते
हैं तो इसकी जगह आप "MAONJPANDYE1234" रखिए. ऐसा करना थोड़ा मुश्किल और
याद रखने के लिहाज से मुश्किल तो है ही लेकिन एक दो बार अगर आप इस चीज को
ट्राई करेंगे तो आपको यह पासवर्ड याद हो जाएगा.
0 comments:
Post a Comment
Thankes