Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. आज कंप्यूटर हम सभी की जिंदगी का एक अहम अंग बन चुका है. आज कई लोगों के
    लिए तो कंप्यूटर ही रोजी-रोटी है. ऐसे में वह सभी लोग यह चाहते हैं कि
    कंप्यूटर की तेज गति के बाद भी उन्हें कुछ शॉर्टकट मिल जाएं ताकि उनका
    काम और भी आसान हो जाए. अगर आप भी की-बोर्ड शॉर्टकट के बारे में जानना
    चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए ही है.


    Keyboard Shortcuts : कॉपी पेस्ट से बढ़कर

    अधिकतर जब भी बात की-बोर्ड शॉर्टकट की आती है जो हमारे जहन में सिर्फ
    कट-कॉपी-पेस्ट जैसे मामूली शॉर्टकट्स ही आते हैं जबकि कंप्यूटर में आप कई
    और प्रभावी शॉर्टकट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


    What is Keyboard Short Cut: क्या होते हैं शॉर्टकट्स

    शॉर्ट कट की-बोर्ड के दो या दो से ज्यादा कीज के कॉम्बिनेशन यानि एक साथ
    दबाने से बनते हैं, जैसे Control+C यह शॉर्टकट किसी फाइल या टेक्सट को
    कॉपी करने के लिए काम आता है. इसी तरह control +v ( पेस्ट यानि paste के
    लिए), control +z(undo यानि किसी की गई चीज को पुन: पुरानी अवस्था में
    लाने के लिए) आदि.


    List of the keyboard shortcuts: आइए जानें अन्य की बोर्ड शॉर्टकट्स

    WINDOWS KEY + E: इसके प्रयोग से आप माई कंप्यूटर (My Computer) खोल सकते
    हैं. इसके लिए आपको माउस को माई कंप्यूटर के आइकॉन तक ले जाने की भी
    जरूरत नहीं.


    Windows+L: यह शॉर्टकट सिस्टम लॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. काम
    करते-करते कहीं जाना पड़े तो बटन दबाकर सिस्टम को लॉक करके जाएं. यह तभी
    काम करेगा जब कोई विंडो खुली हो और कंप्यूटर किसी पासवर्ड से खुलता हो.



    Shift+Delete: यह शॉर्टकट किसी फाइल या फोल्डर को परमानेंट डिलीट करने के
    लिए इस्तेमाल किया जाता है.



    Control+Esc: इस शॉर्टकट का इस्तेमाल आप बिना माउस को छुए स्टार्ट मेन्यू
    खोलने के लिए कर सकते हैं.


    Alt+Enter: किसी भी फाइल या फोल्डर अथवा ड्राइव की प्रॉपर्टीज जानने के
    लिए आप Alt के साथ Enter बटन दबाएं.


    Windows Key+M: अगर आपने बहुत सारे विंडो ओपन कर रखे हैं और एकाएक सिस्टम
    को थोड़ी देर के लिए बंद कर कहीं जाना है तो आप Windows Key के साथ M
    दबाएं. इससे सारे विंडो मिनिमाइज हो जाएंगे और इन्हीं विंडो को दुबारा
    मैक्सिमाइज करना है तो आप Windows Key+shift+M का इस्तेमाल कर सकते हैं.


    कंप्यूटर सर्च: अगर आप अपने नेटवर्क में मौजूद किसी खास कंप्यूटर को
    खोजना चाहते हैं, तो Control+Windows +F का इस्तेमाल करें.



    प्रिंटआउट: ज्यादातर सॉफ्टवेयर्स में Control+P कीज दबाने पर प्रिंट आउट
    डायलॉग बॉक्स खुल जाता है.


    इन शॉर्टकट्स की मदद से कंप्यूटर पर काम करना कहीं ज्यादा आसान और तेज
    गति में हो जाएगा.

    More Keyboard Shortcut For MS-Office:

    इसके अलावा कुछ अन्य अहम उपयोगी शॉर्टकट्स निम्न हैं जो आपकी
    माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में बहुत मदद क

    कार्य कुंजियाँ



    सलेक्ट आल CTRL+A
    कॉपी CTRL+C
    कट CTRL+X
    पेस्ट CTRL+V
    अनडू CTRL+Z
    रीडू CTRL+Y
    बोल्ड CTRL+B
    इटैलिक्स CTRL+I
    अन्डरलाइन CTRL+U
    लेफ्ट जस्टीफॉई CTRL+L
    सेंटर जस्टीफॉई CTRL+E=
    राइट जस्टीफॉई CTRL+R
    प्रमोट लिस्ट आयटम ALT+SHIFT+Left arrow
    डिमोट लिस्ट आयटम ALT+SHIFT+Right arrow or TAB

  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com