अपने सर्च इंजिन तथा ई मेल सेवाओं के लिए जानी जाने वाली गूगल को अमेरिका
में स्वचालित कारों के परीक्षण का लाइसेंस मिला। वह नेवादा की व्यस्त आम
सड़कों पर बिना चालक के चलने वाली कारों का परीक्षण करेगी। नेवादा,
कैलिफोर्निया में मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने
गूगल को देश में अपनी तरह का पहला लाइसेंस दिया है। इसके तहत वह आम
गलियों पर ऐसे स्वचालित वाहन का परीक्षण करेगी जिसमें चालक की जरूरत नहीं
होती। विभाग के बयान में कहा गया है कि उसने कई जगह के प्रदर्शन को देखने
को बाद यह विशेष लाइसेंस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नए नियम व
कानूनों के तहत यह पहला लाइसेंस जारी किया गया और इससे नेवादा स्वचालित
वाहन विकास में अग्रणी स्थिति में आ गया है। स्वचालित वाहन की इस
परियोजना को गूगल के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
में स्वचालित कारों के परीक्षण का लाइसेंस मिला। वह नेवादा की व्यस्त आम
सड़कों पर बिना चालक के चलने वाली कारों का परीक्षण करेगी। नेवादा,
कैलिफोर्निया में मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने
गूगल को देश में अपनी तरह का पहला लाइसेंस दिया है। इसके तहत वह आम
गलियों पर ऐसे स्वचालित वाहन का परीक्षण करेगी जिसमें चालक की जरूरत नहीं
होती। विभाग के बयान में कहा गया है कि उसने कई जगह के प्रदर्शन को देखने
को बाद यह विशेष लाइसेंस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नए नियम व
कानूनों के तहत यह पहला लाइसेंस जारी किया गया और इससे नेवादा स्वचालित
वाहन विकास में अग्रणी स्थिति में आ गया है। स्वचालित वाहन की इस
परियोजना को गूगल के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes