अपनी तरह की यह संभवत: पहली घटना होगी। अमेरिका में 42 साल पहले चोरी हुई
एक कार उसके मालिक को दोबारा मिल गई है। 1967 मॉडल की ऑस्टिन हीले
स्पोर्ट्स कार 1970 में इसके मालिक रॉबर्ट रसेल के घर से चोरी हो गई थी।
जिस समय यह कार चोरी हुई रसेल फिलाडेल्फिया में रहते थे। फिलहाल वह
टेक्सास में रह रहे हैं। इन 42 वर्षो में उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से
कार की खोज लगातार जारी रखी।
एनबीसी लॉस एंजिलिस की खबर के अनुसार इस कार को ईबे नामक वेबसाइट पर मई
में नीलाम किया जा रहा था। जब रसेल ने नीलाम हो रही कार के पहचान नंबर को
अपने नाम से जारी प्रमाणपत्र में दिए गए नंबर से मिलाया तो दोनों एक ही
निकले। इस बाबत जब वेबसाइट के डीलर से पूछा गया तो उसने कहा कि उसने यह
कार एक व्यक्ति से खरीदी है, जिसने उन्हें बताया था कि यह कार उसके पास
1970 से है। लॉस एंजिलिस में कंट्री शेरिफ के जासूसों ने कार खोजकर रसेल
को सौंप दी।
रसेल ने कहा कि कार की हालत अच्छी है। पर इसमें थोड़ी मरम्मत की जरूरत
है। उन्होंने बताया कि यह कार उस समय तीन हजार डॉलर (एक लाख 65 हजार
रुपये) में खरीदी थी और आज इसकी कीमत 23 हजार डॉलर ( करीब दस लाख रुपये)
है। रसेल ने कहा कि उन्होंने कार की खोज पैसों के कारण नहीं जारी रखी। इस
कार से उनका भावनात्मक लगाव है।
एक कार उसके मालिक को दोबारा मिल गई है। 1967 मॉडल की ऑस्टिन हीले
स्पोर्ट्स कार 1970 में इसके मालिक रॉबर्ट रसेल के घर से चोरी हो गई थी।
जिस समय यह कार चोरी हुई रसेल फिलाडेल्फिया में रहते थे। फिलहाल वह
टेक्सास में रह रहे हैं। इन 42 वर्षो में उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से
कार की खोज लगातार जारी रखी।
एनबीसी लॉस एंजिलिस की खबर के अनुसार इस कार को ईबे नामक वेबसाइट पर मई
में नीलाम किया जा रहा था। जब रसेल ने नीलाम हो रही कार के पहचान नंबर को
अपने नाम से जारी प्रमाणपत्र में दिए गए नंबर से मिलाया तो दोनों एक ही
निकले। इस बाबत जब वेबसाइट के डीलर से पूछा गया तो उसने कहा कि उसने यह
कार एक व्यक्ति से खरीदी है, जिसने उन्हें बताया था कि यह कार उसके पास
1970 से है। लॉस एंजिलिस में कंट्री शेरिफ के जासूसों ने कार खोजकर रसेल
को सौंप दी।
रसेल ने कहा कि कार की हालत अच्छी है। पर इसमें थोड़ी मरम्मत की जरूरत
है। उन्होंने बताया कि यह कार उस समय तीन हजार डॉलर (एक लाख 65 हजार
रुपये) में खरीदी थी और आज इसकी कीमत 23 हजार डॉलर ( करीब दस लाख रुपये)
है। रसेल ने कहा कि उन्होंने कार की खोज पैसों के कारण नहीं जारी रखी। इस
कार से उनका भावनात्मक लगाव है।
0 comments:
Post a Comment
Thankes