Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. आजकल बहुत सुनने में आ रहा है कि अमुक Account बंद हो गया है या Hack हो
    गया है. जो मित्र दिन रात इतनी मेहनत करके कोई Page बनाते है या अपनी सोच
    वाले मित्रो को अपने साथ जोड़ते है, यदि अचानक से पता चले कि Account बंद
    हो गया है या Hack हो गया है, तो बहुत निराशा और दुःख होता है. और फिर
    हमारे भारत में कितनी ही बहने और भाई है जो Computer के बारे में अधिक
    जानकारी नहीं रखते लेकिन facebook या OyePages के माध्यम से अपने
    प्रियजनों से जुड़े है. ऐसे मित्रो के लिए अकाउंट सुरक्षा सम्बन्धी
    जानकारी हिंदी में मिलना आसान नहीं है, यही सोचकर मैंने Internet और
    Account सुरक्षा सम्बंधित कुछ जानकारी को लिखने का प्रयास किया है. आशा
    है इस जानकारी से आप अपने Account को अधिक सुरक्षित कर सकेंगे.

    क्या आपका password सही में Hack हुआ है ?
    पासवर्ड खो जाना, चोरी हो जाना (आपकी गलती से किसी को पता चलना) और Hack
    होना, ये सब अलग अलग बातें है. पासवर्ड Hacking में आपका पासवर्ड पता
    लगाने के लिए Special Software Programs का प्रयोग किया जाता है. अभी तो
    बस इतना जान लीजिये कि पासवर्ड भूल जाना, या यदि आपकी गलती से किसी को
    आपका पासवर्ड मिल जाता है, तो ये पासवर्ड Hacking नहीं कहलाता है.
    पासवर्ड Hacking को रोकने लिए Website बनाने वाली कंपनिया काम करती है,
    लेकिन पासवर्ड को नहीं भूलना और इसकी चोरी को रोकना लगभग पूरी तरह से
    आपके अपने हाथ में होता है.

    अनजान Website और आपका पासवर्ड:
    जी हाँ, सीधे-साधे या नये-नये Internet users के Password को उसी से लेने
    का ये सबसे आसाम तरीका. User को पता भी नहीं चलता और वो स्वं अपने
    पासवर्ड को अनजान शरारती तत्वों को दे देते है. ये कैसे संभव हो पाता है
    ? शरारती तत्व किसी Website से मिलती जुलती एक और नकली Website बनाते है.
    Users को इस साईट पर आने के लिए एक link भेज दिया जाता है और उसको कोई
    झूठी कहानी सुना दी जाती है. जैसे कि "अपना पासवर्ड जल्दी बदले वरना ये
    Hack किया जा सकता है.", "आपका पासवर्ड बहुत आसानी से Hack किया जा सकता
    है, इसको अभी बदले". या "facebook पर बहुत से अकाउंट hack हो रहे है, आप
    अपने अकाउंट को अभी सुरक्षित करें. यहाँ क्लिक करें .."
    मित्रो, किसी भी अनजान Website पर कभी भी अपना पासवर्ड न लिखे. यदि आप
    ऐसा करते है, तब आप स्वं अपने पासवर्ड को किसी अनजान के हाथो देने का
    खतरा मोल ले रहे है. पासवर्ड डालने से पहले एक बार Website का लिंक अवश्य
    देख ले, ये लिंक आपको आपके browser में सबसे ऊपर लिखा दिखायी देता है.
    अनजान वेबसाइट होने पर अपना पासवर्ड न लिखें.

    अनजान Website और आपके Credit या Debit card की जानकारी
    जैसा कि ऊपर लिखा है, कुछ शरारती तत्व आपका पासवर्ड चुराने चाहते है तो
    कुछ और है जो आपका पैसा चुराना चाहते है. तरीका वही है, उद्देश्य अलग है.
    यदि आपके पास कोई मेल आये, या कोई मेसेज आये और आपसे आपके क्रेडिट या
    डेबिट कार्ड कि जानकारी मांगे, तो सतर्क हो जाए. किसी भी वेबसाइट पर अपनी
    कार्ड की जानकारी देने से पहले सुनिश्चित कर ले कि क्या आप इस साईट के
    बारे में जानते है? क्या ये वही वेबसाइट है जो आप समझ रहे है? कहीं ऐसा
    तो नहीं कि आप कोई इनाम या कुछ और जीतने के लिए अपने कार्ड की जानकारी
    देकर देकर अपने पैसे को असुरक्षित कर रहे है ? इसी के साथ आप अनजान
    वेबसाइट पर अपने घर का पता, फोन नंबर या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न
    लिखें.

    Mail का पासवर्ड तथा अन्य Websites का पासवर्ड
    आपका Facebook, OyePages या किसी अन्य Website का पासवर्ड, आपके
    Email-account के पासवर्ड से भिन्न होना चाहिए. अक्सर देखा गया है की
    शुरू-शुरू में लोग अपनी ईमेल के पासवर्ड को ही अपना facebook, OyePages
    या और दूसरी साईट का पासवर्ड बना देते है. इसके पीछे सामान्यतः दो कारण /
    तर्क होते है. पहला यह कि मुझे एक ही पासवर्ड याद रखने में आसानी होती
    है, कौन अलग अलग इतने सारे पासवर्ड याद करें. और दूसरा यह कि लोग सोचते
    ही नहीं - बस जो एक पासवर्ड बना लिया, वो ही सभी Websites के लिए बन जाता
    है. ऐसा सोचना, ऐसा करना सही नहीं है - ऐसा करके आप स्वं को परेशानी में
    डाल सकते है.
    आपने पूछा, कि ये पासवर्ड अलग अलग क्यों होने चाहिए ? सीधा का कारण है -
    मान लीजिये आप अपना facebook या OyePages का पासवर्ड भूल जाते है, या फिर
    आपका पासवर्ड किसी तरह से किसी को मिल जाता है और ये बदल दिया जाता है.
    तब आप क्या करेंगे ? यदि ये पासवर्ड और आपका ईमेल का पासवर्ड एक ही है,
    तो कोई आपके emails भी देख सकता है. सिर्फ देख ही नहीं सकता, बल्कि आपके
    नाम से आपके मित्रो को मेल भेज भी सकता है - सोचिये इसके कारण आपको कितनी
    शर्मिंदगी उठानी पद सकती है.
    यदि आपका email वाला पासवर्ड सुरक्षित है, तब आप facebook या OyePages के
    खोये हुआ Account को पुनः प्राप्त कर सकते है. कैसे ? जैसे ही आपको
    जानकारी मिलती है कि आपके account को hack किया गया है या किसी ने आपका
    पासवर्ड बदल दिया है, आप इस Website को खोले और इसके Forget

    Password लिंक को क्लिक करें. फिर ये पेज खुलने पर आप यहाँ Reset
    Password के लिंक को क्लिक करें. आपके email पर एक लिंक भेज दी जाएगी. इस
    लिंक के माध्यम से आप नया पासवर्ड बना सकते है और अपने account को पुनः
    सुचारू रूप से चला सकते है.

    Password खो जाने (hack हो जाने) कि स्थिति में आप क्या करें ?
    जब भी आप किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है तो आप उसके बारे में थोडा
    सा अवश्य पड़ें. लगभग सभी Websites पर "Password Recovery", "Reset
    Password" या "Forgot Password" जैसा एक लिंक होता है. अक्सर इस लिंक को
    Click करने पास वेबसाइट आपसे आपका ईमेल address या account का नाम मागती
    है. कुछ वेबसाइट आपसे आपकी जनम तिथि, जनम स्थान या अन्य कोई प्रश्न पूछ
    सकती है. यदि आप इस जानकारी को याद रखते है और इसको सही से लिख देते है,
    तो आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जाता है. इस लिंक कि मदद से आप एक नया
    पासवर्ड बना सकते है. पुनः, यदि आपने ईमेल और दूसरी वेबसाइट का पासवर्ड
    एक ही बनाया था, तो एक के खो जाने पर आपके सभी अकाउंट बेकार हो जाते है,
    या hack हो जाते है.
    Password खो जाने (hack हो जाने) कि स्थिति में आप सबसे पहले "Password
    Recovery", "Reset Password" या "Forgot Password" लिंक का सहारा ले. यदि
    ऐसा करने पर भी आप नया पासवर्ड नहीं बना पा रहे है और आपका अकाउंट अति
    महत्त्वपूर्ण है, आपको वेबसाइट की जानकारी पढ़कर वेबसाइट की team
    (contact@ या support@) से संपर्क करना चाहिए.

    आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिए?
    आपका पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि कोई भी दूसरा व्यक्ति इसका अनुमान न लगा
    सके, साथ ही ये आपको आसानी से याद रहे. इसमें निम्लिखित खूबिय होनी
    चाहिए:
    पासवर्ड में कम से कम 8 characters हो
    पासवर्ड में कम से कम एक Upper Case Character (बड़ा character जैसे कि
    'A') और एक Lower Case Character (छोटा character जैसे कि 'a') होना
    चाहिए
    पासवर्ड में कम से कम एक Special Character (जैसे !@#$%^&(*() या अंक /
    Number होना चाहिए

    आपका पासवर्ड कैसा नहीं होना चाहिए?
    - आपका अपना पूरा या अधूरा नाम
    - आपके परिवार, दोस्तों, किसी सम्बन्धी या आपके गाँव, कसबे, शहर का नाम
    - कोई तिथि जैसे जनम दिन, मरण दिन, शादी का दिन या ऐसा ही कुछ और
    - कोई भी एक शब्द या वाक्य जैसे "mango", "mylove", "thisismystrongpassword"

    आशा है उपरोक्त सावधानियो के साथ आप अपने अकाउंट, Groups और Pages को
    अधिक सुरक्षित बना सकते है. यदि आपके मन में कोई प्रश्न है या शंका है,
    तो आप नीचे Comments में पूछ सकते है. आप अपनी सलाह भी नीचे लिख सकते है.


    एक बार फिर - Internet सुरक्षा के सामान्य नियम

    किसी भी स्थिति में किसी भी अनजान Website पर अपना पासवर्ड न लिखें

    किसी भी स्थिति में किसी भी अनजान Website पर अपने Credit या Debit
    card की जानकारी न लिखें

    आपका Facebook, OyePages या किसी अन्य Website का पासवर्ड, आपके Email-account के

    password से भिन्न होना चाहिए

    पका पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि कोई भी दूसरा व्यक्ति इसका अनुमान न लगा
    सके, साथ ही ये आपको आसानी से याद रहे

    ये जानकारी उन मित्रो के लिए है जो कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में कम
    जानकारी रखते है.

  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com