बहुत हो गया उल-फिजुल. काफी दिनों से भारी-भरकम चीजें लिखने के बाद आज मन
कर रहा है कुछ हल्का फुल्का देने का सों एक प्रेरणादायक कहानी दे रहा
हूं. यह कहानी मुझे मेल से मिली थी.
एक बेकार आदमी ने 'ऑफिस-बॉय' की जोब के लिए माईक्रोसोफ्ट में अर्जी दी.
वहां की एचआर मैनेजर ने उसे देखा और उस बंदे को इंटरव्यु के लिए बुलाया.
" अच्छा, तो तुम माईक्रोसोफ्ट में काम करना चाहते हो. तुम्हारा ई-मेल
एड्रेस दो. ताकि मैं तुम्हें जवाब भेज सकुं कि कब से तुम्हें काम शुरू
करना है."
आदमी बोला: " सर मेरा कोई ई-मेल आईडी नहीं है क्योंकि मेरे पास कम्प्युटर
ही नही है."
एचआर मैनेजर: "तो फिर मुझे माफ करना. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर
सकती. अगर तुम्हारे पास ई-मेल पता ही नहीं है तो तुम इस नोकरी के लायक
नहीं."
वह लड़का बिना कुछ बोले उस ऑफिस से बहार निकल गया. उसकी जेब में सिर्फ
10 रुपए थे.वह बेकार था और काम करके कुछ कमाना चाहता था. अचानक उसके मन
में एक विचार आया. वह सीधा सब्जी मार्केट गया और वहां से उसने 10 रुपए के
टमाटर खरीद लिए.
टमाटर खरीदकर वह उसी मंडी में बैठ गया. दो घंटे में उसके सारे टमाटर बिक
गए. अब उसके पास 20 रूपए हो गए थे.
इस व्यापार में उसको बहुत मजा आया. फिर तो उसने 20 के टमाटर खरीदे और घर
घर जाकर उसको बेचने लगा. धीरे-धीरे उसका व्यापार बढ़ने लगा. उसने एक दुकान
खरीद ली. फिर उसने ट्रक खरीद लिया और वह उस मंडी का सबसे बड़ा व्यापारी बन
गया.
पांच साल में तो वह शहर के सबसे धनी व्यक्तिओ की सूचि में सामिल हो गया.
उसने अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ योजना बनाई और उसके चलते उसने
अपना बीमा कराने का सोचा.
उसने एक बीमा एजेंट को बुलाया. बात बात में ऐजन्ट ने उससे उसका ई-मेल पता
पुछ डाला. व्यापारी ने हसकर कहां. न तो मेरा कोई ई-मेल पता है और ना ही
मेरे पास कोई कम्य्युटर है.
एजेंट सकते में पड़ गया: " क्यां आपके पास ई-मेल पत्ता नही है ? शायद आप
मजाक कर रहे हो…आप शहर के सबसे बड़े आदमी है… कभी आपने सोचा है कि अगर आप
के पास ई-मेल पता होता तो आज आप क्या होते ?
" हां…. तो शायद माईकोसोफ्ट कंपनी का ऑफिस-बॉय होता" व्यापारी हसंते हुए बोला.
कर रहा है कुछ हल्का फुल्का देने का सों एक प्रेरणादायक कहानी दे रहा
हूं. यह कहानी मुझे मेल से मिली थी.
एक बेकार आदमी ने 'ऑफिस-बॉय' की जोब के लिए माईक्रोसोफ्ट में अर्जी दी.
वहां की एचआर मैनेजर ने उसे देखा और उस बंदे को इंटरव्यु के लिए बुलाया.
" अच्छा, तो तुम माईक्रोसोफ्ट में काम करना चाहते हो. तुम्हारा ई-मेल
एड्रेस दो. ताकि मैं तुम्हें जवाब भेज सकुं कि कब से तुम्हें काम शुरू
करना है."
आदमी बोला: " सर मेरा कोई ई-मेल आईडी नहीं है क्योंकि मेरे पास कम्प्युटर
ही नही है."
एचआर मैनेजर: "तो फिर मुझे माफ करना. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर
सकती. अगर तुम्हारे पास ई-मेल पता ही नहीं है तो तुम इस नोकरी के लायक
नहीं."
वह लड़का बिना कुछ बोले उस ऑफिस से बहार निकल गया. उसकी जेब में सिर्फ
10 रुपए थे.वह बेकार था और काम करके कुछ कमाना चाहता था. अचानक उसके मन
में एक विचार आया. वह सीधा सब्जी मार्केट गया और वहां से उसने 10 रुपए के
टमाटर खरीद लिए.
टमाटर खरीदकर वह उसी मंडी में बैठ गया. दो घंटे में उसके सारे टमाटर बिक
गए. अब उसके पास 20 रूपए हो गए थे.
इस व्यापार में उसको बहुत मजा आया. फिर तो उसने 20 के टमाटर खरीदे और घर
घर जाकर उसको बेचने लगा. धीरे-धीरे उसका व्यापार बढ़ने लगा. उसने एक दुकान
खरीद ली. फिर उसने ट्रक खरीद लिया और वह उस मंडी का सबसे बड़ा व्यापारी बन
गया.
पांच साल में तो वह शहर के सबसे धनी व्यक्तिओ की सूचि में सामिल हो गया.
उसने अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ योजना बनाई और उसके चलते उसने
अपना बीमा कराने का सोचा.
उसने एक बीमा एजेंट को बुलाया. बात बात में ऐजन्ट ने उससे उसका ई-मेल पता
पुछ डाला. व्यापारी ने हसकर कहां. न तो मेरा कोई ई-मेल पता है और ना ही
मेरे पास कोई कम्य्युटर है.
एजेंट सकते में पड़ गया: " क्यां आपके पास ई-मेल पत्ता नही है ? शायद आप
मजाक कर रहे हो…आप शहर के सबसे बड़े आदमी है… कभी आपने सोचा है कि अगर आप
के पास ई-मेल पता होता तो आज आप क्या होते ?
" हां…. तो शायद माईकोसोफ्ट कंपनी का ऑफिस-बॉय होता" व्यापारी हसंते हुए बोला.
0 comments:
Post a Comment
Thankes