पहला दोस्त: ऑफिस से घर लौटने की जल्दी में अपना जीमेल लॉगआउट करना भूल गया यार!
दूसरा दोस्त: ओ माई गॉड! पता है, मेरा भी फेसबुक अकाउंट कुछ दिन पहले ऐसे
ही लॉग इन रह गया था. वो तो मैंने एक दोस्त से कह कर अपने अकाउंट को
सेफली लॉगआउट करवाया था.
पहला दोस्त: यार मेरे साथ तो ये भी बड़ी दिक्कत है. नए-नए ऑफिस में मैं
ठीक से किसी को जान भी नहीं पाया हूं.
क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, जब आप हड़बड़ी में अपना जीमेल या फेसबुक
अकाउंट लॉगआउट करना भूल गए हों? और आपको डर है कि कहीं उसका गलत यूज न हो
जाए? अब चिंता छोड़िए.
kuch khas khabar आज जीमेल, फेसबुक यूजर्स के इसी समस्या का समाधान लेकर
आया है. जिससे आप अपने जीमेल-फेसबुक अकाउंट को रिमोट रहकर भी लॉगआउट कर
सकते हैं.
Facebook.com
फेसबुक रिमोट लॉगआउट
1 फेसबुक के पेज पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में अकाउंट सेटिंग पर क्लिक कीजिए.
2 इसके बाद बाएं साइड में सिक्योरिटी बटन पर क्लिक कीजिए.
3 सिक्योरिटी सेटिंग्स के अंदर 'एक्टिव सेशन' पर क्लिक कीजिए.
4 रिमोटली लॉगआउट करने के लिए 'इंड एक्टिविटी' बटन पर क्लिक कीजिए.
Gmail.com
जीमेल रिमोट लॉगआउट:
1 जीमेल पेज पर सबसे नीचे दाहिने साइड में 'डिटेल' बटन पर क्लिक कीजिए.
2 एक नए विंडो में यह नोटिफिकेशन आएगा कि आपका अकाउंट यूज किया जा रहा है नहीं?
3 अब एक ऑप्शन आएगा जिसमें पूछा जायेगा 'log out of all session'. इसे
क्लिक कीजिए और टेंशन फ्री हो जाइए.
4 इसमें आपको 10 पुराने सेशन के एक्सेस डिटेल्स भी दिख जाएंगे.
दूसरा दोस्त: ओ माई गॉड! पता है, मेरा भी फेसबुक अकाउंट कुछ दिन पहले ऐसे
ही लॉग इन रह गया था. वो तो मैंने एक दोस्त से कह कर अपने अकाउंट को
सेफली लॉगआउट करवाया था.
पहला दोस्त: यार मेरे साथ तो ये भी बड़ी दिक्कत है. नए-नए ऑफिस में मैं
ठीक से किसी को जान भी नहीं पाया हूं.
क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, जब आप हड़बड़ी में अपना जीमेल या फेसबुक
अकाउंट लॉगआउट करना भूल गए हों? और आपको डर है कि कहीं उसका गलत यूज न हो
जाए? अब चिंता छोड़िए.
kuch khas khabar आज जीमेल, फेसबुक यूजर्स के इसी समस्या का समाधान लेकर
आया है. जिससे आप अपने जीमेल-फेसबुक अकाउंट को रिमोट रहकर भी लॉगआउट कर
सकते हैं.
Facebook.com
फेसबुक रिमोट लॉगआउट
1 फेसबुक के पेज पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में अकाउंट सेटिंग पर क्लिक कीजिए.
2 इसके बाद बाएं साइड में सिक्योरिटी बटन पर क्लिक कीजिए.
3 सिक्योरिटी सेटिंग्स के अंदर 'एक्टिव सेशन' पर क्लिक कीजिए.
4 रिमोटली लॉगआउट करने के लिए 'इंड एक्टिविटी' बटन पर क्लिक कीजिए.
Gmail.com
जीमेल रिमोट लॉगआउट:
1 जीमेल पेज पर सबसे नीचे दाहिने साइड में 'डिटेल' बटन पर क्लिक कीजिए.
2 एक नए विंडो में यह नोटिफिकेशन आएगा कि आपका अकाउंट यूज किया जा रहा है नहीं?
3 अब एक ऑप्शन आएगा जिसमें पूछा जायेगा 'log out of all session'. इसे
क्लिक कीजिए और टेंशन फ्री हो जाइए.
4 इसमें आपको 10 पुराने सेशन के एक्सेस डिटेल्स भी दिख जाएंगे.
उपयोगी जानकारी...