किस्सा आमची मुंबई का है।
तीन चोर एक घर में रात को ताला तोड़ कर चोरी के इरादे से घुसे।
मकानवाले थोड़ी देर बाद घर लौटे तो अंदर चोरों को देख कर बाहर से कुंडी
लगा दी और हल्ला मचा कर पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया।
बाहर लाठी लिए भीड़ खड़ी देख चोरों के होश उड़ गए और उन्होंने दरवाजे से
सोफा सटा कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।लेकिन भीड़ बढ़ती गई।
जान बचाने के लिए चोरों को एक ही उपाय सूझा।
उनमें से एक ने अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और हालत
बता कर मदद मांगी। पुलिस वहां पहुंची, लोगों से कानून अपने हाथ में न
लेने की अपील की, तब कहीं जाकर चोर बाहर आ सके और पुलिस ने उन्हें
गिरफ्तार किया।
सबक? चोरी करने जाओ तो मोबाइल साथ रखना न भूलना
तीन चोर एक घर में रात को ताला तोड़ कर चोरी के इरादे से घुसे।
मकानवाले थोड़ी देर बाद घर लौटे तो अंदर चोरों को देख कर बाहर से कुंडी
लगा दी और हल्ला मचा कर पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया।
बाहर लाठी लिए भीड़ खड़ी देख चोरों के होश उड़ गए और उन्होंने दरवाजे से
सोफा सटा कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।लेकिन भीड़ बढ़ती गई।
जान बचाने के लिए चोरों को एक ही उपाय सूझा।
उनमें से एक ने अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और हालत
बता कर मदद मांगी। पुलिस वहां पहुंची, लोगों से कानून अपने हाथ में न
लेने की अपील की, तब कहीं जाकर चोर बाहर आ सके और पुलिस ने उन्हें
गिरफ्तार किया।
सबक? चोरी करने जाओ तो मोबाइल साथ रखना न भूलना
0 comments:
Post a Comment
Thankes