मैमोरी कार्ड का प्रयोग अब हर जगह होता है फिर चाहें वो कैमरा हो या फिर मोबाइल फोन ऐसे में कभी कभी धोखे से हम अपने मैमोरी कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए उसमें सेव पासवर्ड भूल जाते हैं जो बाद में लाख कोशिश करने के बाद नहीं अनलॉक होता। आज हम आपको एक ऐसी तकनीक बताएंगे जिससे आप अपने मैमोरी कार्ड में सेव पासवर्ड को देखकर उसे अनलॉक कर सकते हैं लेकिन नीचे दी गई स्टेप को घ्यान से पढ़े क्योंकि हो सकता है ये आपको थोड़ी टेक्निकल लगें।
- अगर आपने मैमोरी कार्ड मोबाइल से निकाल लिया है तो उसे दुबार उसमें इंसर्ट करें लेकिन उसे ओपेन करने की कोशिश न करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल में एफई एक्सप्लोरर (FExplorer) एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसे ओपेन करें
- अब एप्लीकेशन में सी पाथ ओपेन करें और mmcstore नाम की फाइल को ढ़ूड़ें।
- जब फाइल मिल जाए तो उसे रीनेम करके mmcstore.txt कर दें।
- अब उस फाइल को अपने पीसी में नोट पैड खोल कर कॉपी कर लें
- इस फाइल के अंदर सेव पासवर्ड आपको नोटपैड में दिख जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
Thankes