ईमेल में फाइलें सलग्न करनी हो तो उसके आकार को ले कर चिंता बनी रहती है. कहीं 20 एमबी से ज्यादा हुई तो मेल के साथ जुड़ेगी नहीं.
मगर अब गूगल ने अपनी जीमेल सेवा में परिवर्तन करते हुए घोषणा की है कि उसके क्लाउड सेवा गुगल ड्राइव को जीमेल के साथ संगत कर दिया गया है. और इस सेवा के चलते 10 जीबी जितनी बड़ी फाइलें भी आसानी से मेल के साथ भेजी जा सकेगी.
गूगल ड्राइव एक निशुल्क मेघ-भंडारण (क्लाउड स्टोरेज) सेवा है जो प्रयोक्ता को 5 जीबी तक की फाइलें संग्रहित करने की सुविधा देती है. इसके अतिरिक्त 2.5 डालर का शुल्क अदा कर 25 जीबी तक का भंडारण खरीदा भी जा सकता है.
जीमेल के नए प्रारूप का उपयोग कर रहे प्रयोक्ता ही इस सेवा का लाभ उठा सकते है. क्योंकि इस नए प्रारूप में ही गूगल ड्राइव की कड़ी दी गई है.
मेल के साथ फ़ाइल संलग्न करते समय गूगल ड्राइव के बटन को क्लिक कर फाइल चढ़ाएं.अगर चढाई जा रही फाइल प्राप्तकर्ता के साथ साझा नहीं की गई है तो सेटिंग में जाकर साझा करने के लिए कहा जाएगा.
0 comments:
Post a Comment
Thankes