Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में


  1. मोटी कमाई करना हर किसी का सपना होता है फिर चाहे वो नौकरीपेशे वाला इंसान हो, कारोबारी हो या फिर बेरोजगार। इसके लिए लोग अलग-अलग तरह से कई सकारात्मक प्रयास भी करते हैं। इन सबके बीच अगर आपके पास थोड़ा फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया है। वो भी यह कमाई घर पर बैठकर भी की जा सकती है। 

    कम समय में ज्यादा कमाई वाला प्लेटफॉर्म होने के चलते और इसके बढ़ते तरीकों के बीचऑनलाइन कमाई से जुड़े जालसाजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में ऑनलाइन कमाई को लेकर सतर्क रहने की भी जरूरत रहती है।

    आज आपको ऑनलाइन कमाई करने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताने जा रहा है। इन तरीकों की मदद से आप अपनी जेब में कुछ एक्स्ट्रा पैसे एड कर सकेंगे।




    सेल्फ पब्लिश बुक अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिसिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है



    ऐप्स का बिजनेस स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए लाखों ऐप्लिकेशन बन और बिक रही हैं। अगर आपके पास ऐप बनाने के लिए अच्छा आइडिया है तो भी आप किसी डेवलपर की सेवाएं लेकर अपनी ऐप बनवा सकते हैं।' ऐप बनाने के बाद 30-100 डॉलर की सालाना फीस चुका कर आप गूगल, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।



    यू ट्यूब से कमाई यू ट्यूब अब आपके ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहल पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होगा। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होगा। यू ट्यूब की टेक्निकल कमेटी ऑरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करेगी। इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा।
    फोटो बेचकर करें कमाई फोटो स्टॉक रखने वाली वेबसाइट भी आपके ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकती है। दुनिया भर में www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट करना होता है। फिर उसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।





    ऑनलाइन पुराने सामान बेचकर करें कमाई आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से ये एक तरीका है। इसमें आप अपने घर में रखे पुराने सामानों को ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं। कई वेबसाइट आपको इन यूजलेस सामानों के लिए मुफ्त ऐड देने की सुविधा देती हैं। इसके सहारे पुराने सामानों की फोटो www.olx.in, www.quickr.com और craigslist.co.in जैसी कई साइटों पर अपडेट कर उसे बेचने से कमाई कर सकते हैं।

    ऑनलाइन वर्क ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं। दैनिकभास्कर डॉट कॉम ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करने का फंडा बता रहा है। www.odesk.com और www.elance.com. जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है। दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं।

    ई-टच्यूटर ई-टच्यूटर भी ऑनलाइन कमाई के चर्चित तरीकों में से एक है। कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-टच्यूटर की सुविधा लेती हैं। इनमें www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी साइटें प्रमुख हैं। यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर चंद घंटे पढ़ाकर मोटी कमाई कर सकता है।

    गूगल एडसेंस गूगल एड सेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है। गूगल की सेवा adsense के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगायें। यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा। Google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि। आप इनमे से अपने लिए बेहतर विज्ञापन चुने और अपने ब्लॉग पर लगायें।

    बायसेल एड यह भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। आपके ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन के एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।
    पेड रिव्यू सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना। अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है।

    ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर आप अपने ब्लॉग की मदद से अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट बेचकर भी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके ब्लॉग से 10 से 12 हजार प्रोडक्ट हर रोज बिकते हैं तो आप करीब 7-8 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं। दुनिया में कई वेबसाइट उनके उत्पादों को ऑनलाइन बेचने पर कमीशन देते हैं। इनमें से कुछ वेबसाइट हैं १.clickbank.com २. Commissionjunction.com ३.Amazon affiliate।

    kuchkhaskhabar@gmail.com

  2. 2 comments:

    1. Unknown said...


      http://9925820.earntalktime.com/ दोस्तों मैने एक ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड की है जिसकी सहायता से आप हर din 1000-1500₹ बैलेन्स आसानी से प्राप्त कर सकते है। दोस्तो कुछ लोग सोचते है की यह एक Fake एप्लीकेशन है।पर ऐसा कुछ नही है यदि यह Fake होती तो इसे लगाकर मुझे क्या फायदा होता।मै आपको बेवकुफ नही बना rahi आपको बेवकुफ बनाकर मुझे क्या हासील होगा।तो "पहले इस्तेमाल करें फिर विशवास करे"।पहले डाउनलोड करे क्योकि डाउनलोड करने के बाद ही सब पता चलेगा। डाउनलोड करने मे केवल 1minutes ही लगेंगे।पकी बात है आपको धोका नहीं होगा इतना विशवास आप मुझ पे कीजिये।कुछ लोग सोचते है की यह एप्लीकेशन हमे Balance क्यो देगी?मै आपको को बताना chahti हु की यह कुछ Android Apps (Flipkart,Snapd eal,ShopClues,Zopper,etc)का AD करती है।और इसके बदले मे हमे balance देती है।तो एक बार डाउनलोड जरूर करे। Note:-यदि यह Application Fake होती तो Play Store से डाउनलोड नही होती। Click to download - http://9925820.earntalktime.com/ http://9925820.earntalktime.com/ मै आपको बैलेन्स लेन की प्रक्रीया batati हु:- 1.लिंक पर जाये।(ब्राउज़र की सहयता से लिंक पर जाने से Play Store खुलेगा) 2.Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करे।(लगभग 1MB) 3.एप्लीकेशन डाउनलोड होने पर open करे। 4.अब अपना Number रजिस्टर करे। 5.अब App खुल जायेगा और वहॉ पर कुछ एप्लीकेशन download करने के ऑफर दिए हुए होँगे और उनके निचे उनके डाउनलोड करने व ओपन करने पर मिलने वाला बैलेन्स की रकम दी हुई होगी। 6.किसी भी ऑफर पर जाने के लिए टच कर दे। 7.फिर ब्राउज़र की सहायता से Play Store खुलेगा।(Don't use opera mini) 8.Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करे और Open करे। 9.Open करने के बाद वापस app मै जाए। 10.आपको अपना बैलेन्स मिल गया है। अब ऐसे ही बाकि ऑफर्स पुरे करे और फ्री मे बैलेन्स प्राप्त करे। दोस्तों के लिए जनहित मे जारी. Ek bar download karke try jarur kijiyega.

    2. Unknown said...


      http://9925820.earntalktime.com/ दोस्तों मैने एक ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड की है जिसकी सहायता से आप हर din 1000-1500₹ बैलेन्स आसानी से प्राप्त कर सकते है। दोस्तो कुछ लोग सोचते है की यह एक Fake एप्लीकेशन है।पर ऐसा कुछ नही है यदि यह Fake होती तो इसे लगाकर मुझे क्या फायदा होता।मै आपको बेवकुफ नही बना rahi आपको बेवकुफ बनाकर मुझे क्या हासील होगा।तो "पहले इस्तेमाल करें फिर विशवास करे"।पहले डाउनलोड करे क्योकि डाउनलोड करने के बाद ही सब पता चलेगा। डाउनलोड करने मे केवल 1minutes ही लगेंगे।पकी बात है आपको धोका नहीं होगा इतना विशवास आप मुझ पे कीजिये।कुछ लोग सोचते है की यह एप्लीकेशन हमे Balance क्यो देगी?मै आपको को बताना chahti हु की यह कुछ Android Apps (Flipkart,Snapd eal,ShopClues,Zopper,etc)का AD करती है।और इसके बदले मे हमे balance देती है।तो एक बार डाउनलोड जरूर करे। Note:-यदि यह Application Fake होती तो Play Store से डाउनलोड नही होती। Click to download - http://9925820.earntalktime.com/ http://9925820.earntalktime.com/ मै आपको बैलेन्स लेन की प्रक्रीया batati हु:- 1.लिंक पर जाये।(ब्राउज़र की सहयता से लिंक पर जाने से Play Store खुलेगा) 2.Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करे।(लगभग 1MB) 3.एप्लीकेशन डाउनलोड होने पर open करे। 4.अब अपना Number रजिस्टर करे। 5.अब App खुल जायेगा और वहॉ पर कुछ एप्लीकेशन download करने के ऑफर दिए हुए होँगे और उनके निचे उनके डाउनलोड करने व ओपन करने पर मिलने वाला बैलेन्स की रकम दी हुई होगी। 6.किसी भी ऑफर पर जाने के लिए टच कर दे। 7.फिर ब्राउज़र की सहायता से Play Store खुलेगा।(Don't use opera mini) 8.Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करे और Open करे। 9.Open करने के बाद वापस app मै जाए। 10.आपको अपना बैलेन्स मिल गया है। अब ऐसे ही बाकि ऑफर्स पुरे करे और फ्री मे बैलेन्स प्राप्त करे। दोस्तों के लिए जनहित मे जारी. Ek bar download karke try jarur kijiyega.

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com