Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. दोस्तो एक पानी के गिलास मे अगर पानी आधा भर दिया जाए तो उसको लोग दो
    तरीके से व्यक्त करेंगे

    1. पहला बोलेगा गिलास आधा भरा हुआ हैं

    2. दूसरा बोलेगा गिलास आधा खाली हैं

    दोस्तो इन दोनो वाक्यों का मतलब व अंतर तो आप ही समझ गये होंगे अर्थ दोनो
    का एक ही हैं पर दोनो लोगो की सोच अलग अलग हैं जो पहला आदमी था उसकी सोच
    सकारात्मक है वह बुराइयों मे भी अच्छाइयाँ निकालने वाला हैं और दूसरा
    वाला अच्छाइयाँ मे भी बुराई निकालने वाला है।

    ठीक उसी प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते हैं मेरे दोस्त निर्भर आप पर
    करता हैं आप किस तरीके की सोच रखते हैं | दोस्तो अपनी लाइफ मे अगर कुछ
    बड़ा करना हैं तो आपको सकारात्मक सोच रखनी होगी सकारात्मक के बिना आप
    अपनी लाइफ मे कुछ भी नही कर सकते कुछ लोग अपने फैंसले पर निर्भर रहते हैं
    कि मैने तो यार फैंसला ही ग़लत लिया हैं सफल कहाँ से होता ,पर वास्तव मे
    बात ये है कि ये तो एक अपने मन की शांति या संतुष्टि के लिए बहाना खोज
    लिया हैं |

    दोस्तो रतन टाटा ने कहा है कि "" मैं ग़लत फैंसले पर विश्वास नही करता ,
    बल्कि ग़लत फ़ैसले को भी सही साबित करने मे विश्वास करता हूँ |"" बात
    बिल्कुल सही हैं दोस्तो आपकी हर परेशानी को दूर करने वाला इस दुनिया मे
    अगर कोई हैं तो वो तुम हो सिर्फ़ तुम अगर विश्वास नही होता तो एक बार
    पीछे मुड़कर देख लीजिये जहाँ पर आप खड़े हैं यहाँ तक आपको किसने पहुँचाया
    हैं|

    मेरे हिसाब से तो आपके दिमाग़ मे एक ही मूर्ति आई होगी जो आपकी सकल से
    मिलती है| आपकी परेशानी के दो ही कारण हो सकते हैं 1. एक तो जो निकल गया
    वो कल जिसमे आपको एसा करना था और वो वेसा हो गया |, 2. दूसरा आने वाला कल
    जिसमे आप सोच रहे हैं कि मेरे को जो वो काम करना हैं उसको किस तरीके से
    करना चाहिए कि वो सही हो जाए या अगर जैसा मे सोचता हूँ वो नही हुआ तो
    क्या होगा ?

    बस इन दो दिनो या बातो को लेकर आप परेशान रहते हैं और आज का जो खुशी वाला
    दिन था उसको भी आप खो देते हैं | और इस दिन को खो देने के बाद भी आपको
    कुछ नही मिलता जो होना हैं वो ही होता है फिर भला आप क्यों परेशानी मे
    पड़ते हो ?

    दोस्तो महान लोग मुश्किलो मे उनसे निकले का उपाय सोचते हैं और साधारण लोग
    उनसे बहाना निकलते हैं | अगर आपको जिंदगी मे सफल होना हैं तो हर परेशानी
    या प्रस्थिति का डटकर मुकाबला करना होगा पीछे मुड़कर देखने वाले कभी
    इतिहास नही रचते | सफलता कोई मेगी नही हैं जो 2 मिनट मे तैयार हो जाए अगर
    इस तरह की बात होती तो जीतने भी महान लोग हैं उनको इतने पाप्पड़ नही
    बेलने पड़ते और नही आप उनकी जीवनी पढ़ते सफलता सब्र व मेहनत का इम्तिहान
    लेती हैं।

    दोस्तो आपके लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा नही होना फ़ायदेमंद हैं
    क्योंकि अगर आप डॉक्टर या इंजीनियर हैं तो आप एक ही काम कर सकते है और
    नही हैं तो आप कुछ भी कर सकते है हाँ कुछ भी और विश्वास नही होता तो एक
    बार इतिहास उठाकर देख लो जीतने भी businessman है लगभग कुछ ही लोग है
    जिनके पास डिग्री या डिप्लोमा हैं नही सब की कहानी एक जैसी ही हैं या तो
    किसी ने बीच मे ही पढ़ाई छोड़ दी या फिर पढ़ने मे कम ज़ोर था|

    दोस्तो आख़िर मे मैं आपसे ये ही कहना चाहूँगा की अपनी सोच सकारात्मक रखो
    व बड़ी रखो ,सपने देखो , क्योंकि बड़ी सोच व सपने किसी के बाप की
    जागीरदारी नही हैं | और बड़ी सोच और बड़े सपने आपको बड़ा बना सकते हैं |

    ALL THE BEST
    शुभकामनाए .........
    विकास शर्मा
    MAIL -US-
    ROYALGENEX2013@GMAIL.COM
    07567646013

    --
    यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
    जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
    E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
    आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.

    www.kuchkhaskhabar.com

  2. 2 comments:

    1. Unknown said...

      Mera naam dhanrah rai hai me bahooth pareshan hoo pichle ek mahine se plz mujhe koi help karsakte ho me bangalore se hoo

    2. Unknown said...

      Me dhanraj rao me powder coating unit chala raha tha pichle 17saal se bt pichle ek mahinese me me apna kaam pe itna dipression hogaya ki factory bandh karna pada ab mere paas koi nowkri nai hai me kuch kaam karna chahta hoo koi help karenge mujhe nowkri denge plz

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com