दिल्ली में देश के 33वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो गई
है। पार्टनर कंट्री जापान इस बार पानी से चार्ज होने वाली बैटरी लाइट
लेकर आया है। स्टील और मेगनेशियम से बनी ये बैटरी बिल्कुल इको फ्रेडली
है। इसे चार्ज करने के लिए आपकों इस बैटरी को एक मिनट के लिए पानी मे
डालना होगा और फिर से बैटरी तैयार हो जाएगी आपके मोबाइल या टॉर्च के लिए।
इस बैटरी की कीमत है 100 रुपये।
साथ ही अगर आप रास्ते में कहीं भी टायर पंचर होने से छुटकारा पाना चाहते
है तो इस मेले में आपके लिए नो पंचर लोशन भी मौजूद है। ये लोशन टू व्हीलर
और फोर व्हीलर गाडियों के टायर को पंचर नहीं होने देता। इस पंचर फ्री
लोशन की कीमत है 450 रुपये प्रति टायर।
साथ ही फोकस कंट्री साउथ अफ्रीका के हैंडीक्राफ्ट के सामान भी बेहतरीन
हैं। इसके पवेलियन में आपको डेकोर से लेकर फैशन एक्सेसरीज में बढिया
वेरायटी देखने को मिलेगी। प्रगति मैदान में चल रहा ये व्यापार मेला 27
नवंबर तक चलेगा। हालांकि आम लोगों के लिए मेला 19 नवंबर से खोला जाएगा।
पहले 5 दिन बिजनेस के लिहाज से देश विदेश से आने वाले व्यापारियों के लिए
रखे गए हैं। पिछले साल 16 लाख के करीब लोग मेले में आए थे। इस बार
आईटीपीओ प्रशासन को उम्मीद है कि ये आंकड़ा 15-20 फीसदी तक बढ़ेगा।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
है। पार्टनर कंट्री जापान इस बार पानी से चार्ज होने वाली बैटरी लाइट
लेकर आया है। स्टील और मेगनेशियम से बनी ये बैटरी बिल्कुल इको फ्रेडली
है। इसे चार्ज करने के लिए आपकों इस बैटरी को एक मिनट के लिए पानी मे
डालना होगा और फिर से बैटरी तैयार हो जाएगी आपके मोबाइल या टॉर्च के लिए।
इस बैटरी की कीमत है 100 रुपये।
साथ ही अगर आप रास्ते में कहीं भी टायर पंचर होने से छुटकारा पाना चाहते
है तो इस मेले में आपके लिए नो पंचर लोशन भी मौजूद है। ये लोशन टू व्हीलर
और फोर व्हीलर गाडियों के टायर को पंचर नहीं होने देता। इस पंचर फ्री
लोशन की कीमत है 450 रुपये प्रति टायर।
साथ ही फोकस कंट्री साउथ अफ्रीका के हैंडीक्राफ्ट के सामान भी बेहतरीन
हैं। इसके पवेलियन में आपको डेकोर से लेकर फैशन एक्सेसरीज में बढिया
वेरायटी देखने को मिलेगी। प्रगति मैदान में चल रहा ये व्यापार मेला 27
नवंबर तक चलेगा। हालांकि आम लोगों के लिए मेला 19 नवंबर से खोला जाएगा।
पहले 5 दिन बिजनेस के लिहाज से देश विदेश से आने वाले व्यापारियों के लिए
रखे गए हैं। पिछले साल 16 लाख के करीब लोग मेले में आए थे। इस बार
आईटीपीओ प्रशासन को उम्मीद है कि ये आंकड़ा 15-20 फीसदी तक बढ़ेगा।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes