सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने सभी इंटरनेट यूजर्स को अपना दीवाना बना
रखा है। स्मार्टफोन में फेसबुक चलाने के लिए प्रीलोडेड एप्लिकेशन होती
है। लेकिन उनका क्या जिनके पास न ही स्मार्टफोन है और न ही इंटरनेट की
सुविधा?
मोबाइल में फेसबुक पोस्ट देखें के लिए एप्लिकेशन के अलावा सबसे अहम चीज
इंटरनेट कनेक्टिविटी का होना जरूरी होता है।
लेकिन अब फेसबुक चलाने के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन का होना जरूरी नहीं
है। अब बिना इंटरनेट और एक साधारण बेसिक फोन के जरिए भी फेसबुक का
इस्तेमाल किया जा सकता है।
यू2ओपीआ कंपनी ने ऐसी तकनीक पर काम किया है जिसके जारिए आप एक बेसिक फोन
में भी बिना इंटरनेट के आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
U2opia कंपनी ने इसके लिए यूएसएसडी (USSD) अनस्ट्रेक्चर्ड सेप्लीमेंट्री
सर्विस डाटा का इस्तेमाल किया है। जिसके जारिए कोई भी मोबाइल फोन यूजर्स
फेसबुक से कनेक्ट हो सकता है।
यूएसएसडी
यूएसएसडी वो तकनीक है जिसका इस्तेमाल टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जाता
है। इसके जारिए कोई भी मोबाइल यूजर्स टेलीकॉम ऑपरेटर के सर्वर से कनेक्ट
हो सकता है।
मोबाइल यूजर्स अपने फोन का बिल व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जिस
तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो यूएसएसडी ही है।
जिसके जारिए मोबाइल यूजर्स कुछ मोबाइल नंबर डॉयल करके फोन बैलेंस वगैराह
की जानकारी प्राप्त करते हैं।
यहां किसी तरह की ये पबंदी नहीं है कि आप कितने समय तक फेसबुक इस्तेमाल
कर सकते हैं या कितने मैसेज देख सकते हैं।
कैसे करने बिना इंटरनेट के फेसबुक
यूएसएसडी तकनीक के कोई जारिए बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी
मोबाइल यूसर्ज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको आपने फोन से *325# डॉयल करना होगा।
इसके बाद आप इस सर्विस पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे। कुछ मिनट के बाद यूजर्स
यूएसएसडी के मन्यू का इस्तेमाल करके फेसबुक स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
यूजर्स कंमेंट और पोस्ट भी कर सकते हैं।
यूएसएसडी इस्तेमाल करने का शुल्क
अलग-अलग ऑपरेटर्स ने इसके लिए अलग-अलग शुल्क� तय किया है। हालांकि 1-1.5
रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस सविर्स की कमी की बात करें तो इसके जारिए आप फेसबुक की तस्वीरें नहीं
देख सकते हैं। हालांकि बिना इंटरनेट के अपने फेसबुक दोस्तों के साथ
कनेक्ट रहने का ये सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
रखा है। स्मार्टफोन में फेसबुक चलाने के लिए प्रीलोडेड एप्लिकेशन होती
है। लेकिन उनका क्या जिनके पास न ही स्मार्टफोन है और न ही इंटरनेट की
सुविधा?
मोबाइल में फेसबुक पोस्ट देखें के लिए एप्लिकेशन के अलावा सबसे अहम चीज
इंटरनेट कनेक्टिविटी का होना जरूरी होता है।
लेकिन अब फेसबुक चलाने के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन का होना जरूरी नहीं
है। अब बिना इंटरनेट और एक साधारण बेसिक फोन के जरिए भी फेसबुक का
इस्तेमाल किया जा सकता है।
यू2ओपीआ कंपनी ने ऐसी तकनीक पर काम किया है जिसके जारिए आप एक बेसिक फोन
में भी बिना इंटरनेट के आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
U2opia कंपनी ने इसके लिए यूएसएसडी (USSD) अनस्ट्रेक्चर्ड सेप्लीमेंट्री
सर्विस डाटा का इस्तेमाल किया है। जिसके जारिए कोई भी मोबाइल फोन यूजर्स
फेसबुक से कनेक्ट हो सकता है।
यूएसएसडी
यूएसएसडी वो तकनीक है जिसका इस्तेमाल टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जाता
है। इसके जारिए कोई भी मोबाइल यूजर्स टेलीकॉम ऑपरेटर के सर्वर से कनेक्ट
हो सकता है।
मोबाइल यूजर्स अपने फोन का बिल व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जिस
तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो यूएसएसडी ही है।
जिसके जारिए मोबाइल यूजर्स कुछ मोबाइल नंबर डॉयल करके फोन बैलेंस वगैराह
की जानकारी प्राप्त करते हैं।
यहां किसी तरह की ये पबंदी नहीं है कि आप कितने समय तक फेसबुक इस्तेमाल
कर सकते हैं या कितने मैसेज देख सकते हैं।
कैसे करने बिना इंटरनेट के फेसबुक
यूएसएसडी तकनीक के कोई जारिए बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी
मोबाइल यूसर्ज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको आपने फोन से *325# डॉयल करना होगा।
इसके बाद आप इस सर्विस पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे। कुछ मिनट के बाद यूजर्स
यूएसएसडी के मन्यू का इस्तेमाल करके फेसबुक स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
यूजर्स कंमेंट और पोस्ट भी कर सकते हैं।
यूएसएसडी इस्तेमाल करने का शुल्क
अलग-अलग ऑपरेटर्स ने इसके लिए अलग-अलग शुल्क� तय किया है। हालांकि 1-1.5
रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस सविर्स की कमी की बात करें तो इसके जारिए आप फेसबुक की तस्वीरें नहीं
देख सकते हैं। हालांकि बिना इंटरनेट के अपने फेसबुक दोस्तों के साथ
कनेक्ट रहने का ये सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes