इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन(आईबीपीएस) के जरिए स्पेशलिष्ट
ऑफिसर केडर(एसपीएल-III) की भर्ती के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके तहत 21 सार्वजनिक क्षेत्र
के बैंकों से विशिष्ट अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी।
इसके लिए 8 फरवरी और 9 फरवरी 2014 को एक सम्मिलित लिखित परीक्षा का आयोजन
किया जाएगा। इस परीक्षा में जो सफलता प्राप्त करेंगे, उनको अंकों के आधार
पर आईआईएम के कैट एक्जाम की तरह अंक निर्धारण किया जाएगा और उनको
साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा तथा विज्ञप्ति के अनुसार सफल घोषित किया
जाएगा।
इन विशिष्ट अधिकारियों के पदों में सूचना प्रोद्यौगिकी अधिकारी, कृषि
क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, एचआर, विपणन
अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मैनेजर क्रेडिट तथा फाइनेंस एक्जीक्यूटिव
के पद शामिल हैं।
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक 14 दिसंबर 2013 तक आईबीपीएस की
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के संबंध में आवश्यक योग्यता, आयु और अन्य सभी महत्वपूर्ण
जानकारी के लिए वेबसाइट
http://www.ibps.in/career_pdf/Draft_ad_Specialist_Officers_III.pdf पर
लॉग ऑन करें।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
ऑफिसर केडर(एसपीएल-III) की भर्ती के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके तहत 21 सार्वजनिक क्षेत्र
के बैंकों से विशिष्ट अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी।
इसके लिए 8 फरवरी और 9 फरवरी 2014 को एक सम्मिलित लिखित परीक्षा का आयोजन
किया जाएगा। इस परीक्षा में जो सफलता प्राप्त करेंगे, उनको अंकों के आधार
पर आईआईएम के कैट एक्जाम की तरह अंक निर्धारण किया जाएगा और उनको
साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा तथा विज्ञप्ति के अनुसार सफल घोषित किया
जाएगा।
इन विशिष्ट अधिकारियों के पदों में सूचना प्रोद्यौगिकी अधिकारी, कृषि
क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, एचआर, विपणन
अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मैनेजर क्रेडिट तथा फाइनेंस एक्जीक्यूटिव
के पद शामिल हैं।
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक 14 दिसंबर 2013 तक आईबीपीएस की
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के संबंध में आवश्यक योग्यता, आयु और अन्य सभी महत्वपूर्ण
जानकारी के लिए वेबसाइट
http://www.ibps.in/career_pdf/Draft_ad_Specialist_Officers_III.pdf पर
लॉग ऑन करें।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes