देश मे कहीं भी होगा बच्चा तो किया जा सकेगा बरामद
अब प्रदेश मे गुमशुदा किसी भी बच्चे को वेबसाइड की मदद से बरामद किया जा सकेगा | यू पी मे भी ट्रैकिंग चाइल्ड सॉफ्टवेअर को यहाँ की जरूरतों के अनुसार बादल कर नेशनल सर्वर से जोड़ दिया गया है| ट्रैकिंग चाइल्ड सॉफ्टवेअर पर गुमशुदा बच्चों की जानकारी अपलोड कर दी जाएगी |जिससे देश के सभी थानों मे लगे कंप्यूटर पर बच्चों की तस्वीर और जानकारी पहुँच जाएगी |
बच्चे के मिलने पर सॉफ्टवेअर पर उसके बारे मे जानकारी खुद ब खुद आ जाएगी| एडीजी
तकनीकी शाखा ने जवाहर भवन स्थित कार्यालय मे पुलिस कर्मियों को इस
सॉफ्टवेअर के इस्तेमाल की जानकारी देंने लिय कार्यशाला का आयोजन किया | नेशनल
इन्फोर्मेटिक्स सेंटर से आए विशेषज्ञों ने पुलिस कर्मियों को बताया की वे
इस सॉफ्टवेअर की मदद से कैसे बच्चों की फोटो व जानकारी वेबसाइड पर अपलोड
करेंगे | बचपन बचाओ आंदोलन के तहत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिय खास योजना बनाने को कहा था | इसके बाद ट्रैकिंग चाइल्ड योजना की शुरुआत की गई |
· एफ आई आर भी ड़ाल सकते हैं वेबसाइड पर
अगर किसी का बच्चा लापता है तो उसकी जानकारी वेबसाइड ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पर डाली जा सकती है | इसमे बच्चे की फोटो , उसकी जानकारी और दर्ज एफ आई आर को स्कैन कर ड़ाल सकते हैं | बच्चे की जानकारी वेबसाइड पर आने के बाद देश के सभी राज्यों की पुलिस इसे देख सकेगी | अगर
उनके इलाके मे वैसा कोई भी बच्चा दिखा या कहीं उससे संपर्क हुआ तो वहाँ की
पुलिस वेबसाइड की मदद से बच्चों के परिवार वालों तक पहुँच सकेगी |
0 comments:
Post a Comment
Thankes