एक बार एक शेर और एक आदमी साथ-साथ यात्रा कर रहे थे। उनके मध्य यह बहस
होने लगी कि कौन ज्यादा ताकतवर और श्रेष्ठ है। उनके मध्य नोक-झोंक तीखी
हुई ही थी कि वे चट्टान पर उकेरी गयी एक मूर्ति के पास से गुजरे जिस में
एक आदमी को शेर का गला दबाते हुए दर्शाया गया था।
"वो देखो। हमारी श्रेष्ठता को साबित करने के लिए क्या तुम्हें और किसी
प्रमाण की आवश्यकता है?" - आदमी ने गर्व से कहा।
शेर ने उत्तर दिया - "ये कहानी कहने का तुम्हारा नजरिया है। यदि हम लोग
शिल्पकार होते तो शेर के एक पंजे के नीचे बीस आदमी दबेहोते।"
"इतिहास सिर्फ विजेताओं द्वारा ही लिखा जाता है।"
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
होने लगी कि कौन ज्यादा ताकतवर और श्रेष्ठ है। उनके मध्य नोक-झोंक तीखी
हुई ही थी कि वे चट्टान पर उकेरी गयी एक मूर्ति के पास से गुजरे जिस में
एक आदमी को शेर का गला दबाते हुए दर्शाया गया था।
"वो देखो। हमारी श्रेष्ठता को साबित करने के लिए क्या तुम्हें और किसी
प्रमाण की आवश्यकता है?" - आदमी ने गर्व से कहा।
शेर ने उत्तर दिया - "ये कहानी कहने का तुम्हारा नजरिया है। यदि हम लोग
शिल्पकार होते तो शेर के एक पंजे के नीचे बीस आदमी दबेहोते।"
"इतिहास सिर्फ विजेताओं द्वारा ही लिखा जाता है।"
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes